Bareillylive : कायस्थ चेतना मंच के द्वारा रोटरी भवन चौपला में आज शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राओं की प्रतिभा को संस्था द्वारा सन्मानित किया गया। साथ ही कैरियर पर बच्चों को मार्गदर्शन भी दिया गया। जिनमें मुख्य तौर पर कैरियर मार्गदर्शक के रूप मे पधारे एल बी एस के डायरेक्टर राजेन्द्र भारती ने कहा कि सभी बच्चों मे अदम्य प्रतिभा है हर बच्चे के लिए एक स्पेशल कैरियर होता है वो जिसमें उसकी रुचि रहती है बस उस पर फोकस रहना चाहिए। जो करें वो पूरी जिम्मेदारी से करें, केवल परीक्षा ही पास ना करें वरन विषय के महारथी बने। अपनी पढ़ाई की जिम्मेदारी स्वयं लें और जुट जाएं, निश्चित सफलता मिलेगी।
बरेली कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आलोक खरे ने बच्चों को कठिन परिश्रम की सलाह दी और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
विशेष आमंत्रित अतिथि मे शामिल अनिल सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि सम्मान अक्सर इसलिए दिया जाता है ताकि बच्चे समाज मे और आगे बढ़ें, तरक्की करें आप बच्चों को कॉमपीटेटीव परीक्षाओं मे भी भाग लेना चाहिए, बरेली से इस साल ही तीन बच्चे निकले हैं हमारा मानना है ये संख्या बढ़नी चाहिए।
कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष भाजपा अधीर सक्सेना ने कहा कि कायस्थ चेतना मंच का ये कार्यक्रम काबिलेतारीफ है जिन बच्चों का आज सम्मान हो रहा है ये राम कृष्ण के बंशज हैं और राष्ट्र की धरोहर हैं। निश्चित रूप से इनका मनोबल अब हाई रहेगा और वो जीवन भर कुछ और अच्छा करने को तत्पर रहेंगे, आयोजकों को साधुवाद।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.अनूप श्रीवास्तव (रिटायर आई आर एस) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रहे। इनके साथ विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्य कारिणी अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवं ब्रिगेडियर अनिल श्रीवास्तव व पंकज श्रीवास्तव सी ओ प्रथम बरेली भी उपस्थित रहे।
कार्यकम संयोजक डा.पवन सक्सेना ने कहा कि हम चेतना मंच के पदाधिकारी आप सब गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट करते हैं, साथ ही सभी का स्वागत व अभिनंदन, आज कमाल ये है कि मंच पर सभी मेष राशि के अतिथि विराजमान हैं। मैं देख पा रहा हूं मुझे जीवन के अनुभवो से समझ आयीं बात सिर्फ सर्टिफिकेट या सम्मान तक सीमित नहीं है ब्लकि य़ह एक जिम्मेदारी है जो आपके कंधों पर आ रहीं है, आप देश के महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलिए देश को अगर महान बनाना है तो। एक काम औऱ करें एक डायरी लिखिए जिसमें अपनी कमियां लिखे और उनको दूर करने का प्रयास करें, ईश्वर आप सबकी सहायता करे।
सम्मानित होने वाले बच्चों में वंशिका सक्सेना, क्षितिज जौहरी, वैष्णवी सक्सेना, पलक सक्सेना, कुशाग्र सक्सेना, ऋषभ सक्सेना, रचित सक्सेना आदि 50 बच्चे तथा बी एड से जूही जौहरी शामिल रहे।
सहयोगी पदाधिकारियों में अध्यक्ष संजय सक्सेना, अमित सक्सेना बिंदु, वी के सक्सेना, अखिलेश कुमार, राजीव अस्थाना, चमन सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अभिनाश चंद सक्सेना, रितु सक्सेना, शशि सक्सेना, डॉ पूजा सक्सेना, अल्पी सक्सेना, जया सक्सेना, रचना सक्सेना आदि प्रमुख रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…