Bareillylive : समाजवादी पार्टी के कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने कालीबाड़ी में पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के निवास के सामने आज पी. डी. ए महापंचायत आयोजित की जिसकी अध्यक्षता उन्होंने स्वयं की तथा संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोधी समाज के लोग मौजूद रहे तथा समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी समेत कई प्रमुख नेतागण मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही आप लोगों के और आपके समाज के हकों की लड़ाई लड़ने को तैयार है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंशा है पी. डी. ए के लोग तरक्की करें, शिक्षित बनें आपको अच्छा इलाज़ मिल सकें ताकि आपका जीवन स्तर ऊपर उठ सके इसके लिए समाजवादी पार्टी एक मिशन के साथ काम कर रही है इसीलिए हम लोगों ने आपके समाज के होनहार नेता रोहित राजपूत को संगठन में कैंट विधानसभा का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने कहा आप लोग तय करिये कि आप किसका साथ देना पसंद करेंगे एक तरफ़ भाजपा है जो आपका वोट लेकर आपको आपस में लड़ाकर सत्ता में बनी हुई है और आपके हकों को धीरे – धीरे समाप्त करने की साज़िश कर रही है वहीं एक तरफ़ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव हैं जो आपके हकों की लड़ाई लड़कर आपको हक़ और सम्मान दिलाना चाहते हैं।
इसी कड़ी में शहर विधानसभा से प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल ने कहा भाजपा के लोग आपका वोट लेकर सरकार तो बना लेते हैं पर आप किस हाल में हैं यह पूछने कभी नहीं आएंगे इसलिए मतलबी लोगों से अपना रिश्ता समाप्त करिये और अपना भला चाहने वाले अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करिये। वहीं अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजिनियर अनीस अहमद ने कहा कि भाजपा देश में तानाशाही कर रही है और देश की गंगा – जमुनी तहज़ीब को समाप्त करना चाहती हैं आप लोग अपनी तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी को चुनिए जो आपके हकों की लड़ाई लड़ रही है। वहीं अध्यक्षता करते हुए कैंट विधानसभा अध्यक्ष लोधी रोहित राजपूत ने कहा हमारे समाज की स्थिति बहुत ही दयनीय है हमारे समाज के लोगों के पास रोजी और रोजगार के संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, खासतौर से कालीबाड़ी क्षेत्र में रह रहे मेरे समाज के लोगों के घरों में महिलाओं को नहाने के लिए स्नान घर तक नहीं हैं, लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं और मायूस होना पड़ता है हम चाहते हैं हमारा समाज शिक्षित हो, हमारे समाज के लोगों को नौकरियों में जगह मिले इसके लिए जरूरी है हम सब लोग मिलकर अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को मजबूत करें क्योंकि अखिलेश यादव जी चाहते हैं कि देश में जातीय जनगणना हो ताकि सभी जाति और वर्ग के लोगों को उनकी जाति के हिसाब से उनका बाज़िव हक़ मिल सके।
पी. डी. ए महापंचायत में पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, मयंक शुक्ला मोंटी, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव सूरज यादव, पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष हरिशंकर यादव, महानगर सचिव अनुज आनंद वाल्मीकि, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी व बाबर अली उर्फ चांद, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष दीपक यादव, बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमित गिहार, शिवम प्रजापति, सोनू लाल, मनसुख लोधी, पूर्व पार्षद शंकर लाल लोधी, पप्पू राणा, महेंद्र विक्रम, विनोद राणा, शांति प्रसाद लोधी, अंकित लोधी, नंदकिशोर यादव नंदू, पूर्व पार्षद सीताराम रघुवंशी, कुंदन लोधी, बनवारी लोधी आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।