Bareilly News

इन्जीनियर्स-डे पर बोले वक्ता, एआई की मदद से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कुशल प्रबंधन

Bareillylive : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली में रविवार को भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया जी के 162वें जन्म दिवस् के अवसर पर 57वाँ इन्जीनियर्स-डे मनाया गया। बरेली के अभियन्ता बन्धु द इन्स्टीटियूशन आॅफ इन्जीनियर्स (इण्डिया) के तत्वावधान में इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाना विषय पर इन्जीनियर्स भवन में एक तकनीकी गोष्ठी आयोजित की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि इं. राकेश पुरी वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (यूनिट हेड) इफको आंवला प्लांट बरेली एवं विशिष्ट अतिथि इं. अजय कुमार, मुख्य अभियंता, पीडब्ल्यूडी बरेली और इं. हृदय नारायण सिंह, मुख्य अभियंता, सिंचाई विभाग बरेली तथा इं राज गोयल, चेयरमैन एवं इं. प्रदीप माधवार सचिव लोकल सेन्टर ने दीप प्रज्वलित कर भारतरत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।

इं राज गोयल, चेयरमैन बरेली लोकल सेन्टर ने इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाना पर अपने विचार व्यक्त करते हुऐ बताया कि इंजीनियरिंग समाधानों के साथा स्थिरता को बढावा देना जो नवीनतम एआई-चलित प्रौद्योगिकियों को अपनाते हैं, हमारे भविष्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।

इं.बी.एस.बाजबा ने थीम को पढ़ी एवं प्रकाश डाला। जिसमें लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, हाइडिल, राजकीय निर्माण निगम एवं सभी इंन्जीनियर्स कालेजो के डायरेक्टर तथा इफ्को आंवला के इंजीनियर्स एवं व्यवसाई इंजीनियर्स ने भाग लिया।

वक्ता सोवन प्रो. डा. मोहनती एसआरएमएस सीइटी ने विषय इंजीनियरिंग समाधानों के साथ स्थिरता को बढ़ावा देना नवीनतम एआई संचालित प्रौद्योगिकियों को अपनाना पर बताया कि एआई की मदद से स्वच्छ ऊर्जा, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, और संसाधनों का कुशल प्रबंधन संभव होगा, जो पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित होंगे।

वक्ता इं सुधीर गुप्ता जी ने बताया कि ये तकनीकें ऊर्जा दक्षता बढ़ाएंगी, स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करेंगी, और स्मार्ट शहरों के निर्माण में मदद करेंगी। इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण होगा, बल्कि जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
अध्यक्ष इं राज गोया ने सबका स्वागत किया गया एवं सचिव इ. प्रादीप मधवार द्वारा आभार प्रकट किया गया।

सायंकालीन सत्र में सांकृतिक संघ्या कार्यक्रम का शुभारंभ इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली के सभागार में भारत रत्न श्री सर एम0 विश्वैश्वरैया के चित्र पर मुख्य अतिथी महापौर उमेश गौतम, मेयर बरेली/कुलाधिपति इनवर्टिस विश्वविद्यालय, अध्यक्ष इं राज गोयल, सचिव इ. एम.के.अग्रवाल एवं प्रख्यात इंजीनियर्सों के द्बारा मालाऐं अर्पण किया गया तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

स्वागतगान के पश्चात् सभी 75 बर्ष से ऊपर आयु के अभियंताओं का अभिनंदन किया गया एवं स्मृति चिह्न प्रदान किय गये।
‘इंजीनियर्स डे’ पर निकाली गयी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। अध्यक्ष इ. राज गोयल द्वारा समस्त अभियंता बंधुओं तथा उनके परिवार का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बरेली, राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बरेली ंएव आर.बी.एम.आई,आई, बरेली व इफको, आंवला प्लांट, बरेली के इंजीनिर्यर्सों द्वारा बहुत अच्छा ‘रंगारंग’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं समस्त दर्शकों द्वारा सराहा गया।

इसके अलावा द इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया), बरेली केंद्र और रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के सहयोग से टेक-इनोवेशन मुकाबला का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बरेली के विभिन्न संस्थानों से 40 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी तकनीकी कुशलता और नवीन विचारों का प्रदर्शन किया, उसमें संयोजक इं. सुधीर गुप्ता द्वारा बताया गया कि जो 14 सितंबर 2024 को टेक इनोवेशन मेला आयोजित किया था उसमें प्रथम पुरस्कार सचिन श्रीवास्तव और प्रांजल श्रीवास्तव का विषय स्कूल के लिए स्टेम/रोबोटिक्स लैब इलेक्ट्रिकल विभाग/इन्वर्टिस विश्वविद्यालय बरेली को मिला। द्वितीय पुरस्कार सुश्री तनु प्रिया सिंह विषय रोबोटिक हाथ श्री राम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी बरेली तथा तृतीय पुरस्कार सुश्री तनु प्रिया सिंह/तन्वी छाबड़ा/प्रेरणा आर्य/तनिष्ठा अग्रवाल/श्री शुभम सिंह और शिवांग का विषय ग्लेशियल झील के फटने की पूर्व चेतावनी प्रणाली‘, महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को दिया गया।

इस अवसर पर इं0 बी0एस0 बाजबा, इं. एम.के0 अग्रवाल, इं0 डी0एन0 यादव, डाॅ पंकज शर्मा, आदि उपस्थित रहे। अंत में सचिव इं. प्रदीप माधवर ने सभी का धन्यवाद किया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

प्रेरक के रूप में दिखे राज्यमंत्री, सिविल डिफेन्स वार्डन्स और होमगार्डों को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बरेली@BareillyLive. होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को बरेली दौरे पर थे।…

9 hours ago

स्व शिव दयाल चौरसिया जी की पुण्यतिथि पर सपा कार्यालय में हुई विचार गोष्ठी

Bareillylive :मिशन कंपाउंड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव…

14 hours ago

श्री अगस्त्य मुनि आश्रम के 178 वें वार्षिकोत्सव का सुंदर काण्ड पाठ के साथ समापन

Bareillylive :श्री अगस्त्य मुनि महाराज़ के 178वें वार्षिकोत्सव का मंगलवार को कमेटी द्वारा सुन्दर काण्ड…

14 hours ago

शुभेच्छु मिलन कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

Bareillylive : भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल जी…

15 hours ago

कांग्रेस पार्टी ने धरना देकर महंगाई, भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था को लेकर जताया रोष

Bareillylive : उत्तर प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों की ओर से सेठ…

15 hours ago

पिथौरागढ़ में होने वाले फारवर्ड एरिया टूर कम ट्रैक कैंप के लिए एनसीसी कैडेट्स रवाना

Bareillylive : एनसीसी ग्रुप, बरेली की विभिन्न यूनिटों के कुल 20 एनसीसी कैडेट आज दिनांक…

15 hours ago