Bareilly News

पुण्यतिथि पर विशेष लेख, प्रेम और सौंदर्य के अद्भुत शब्द शिल्पी थे कवि किशन सरोज

BareillyLive : प्रेम और सौंदर्य एवं प्रकृति के अद्भुत शब्द शिल्पी साहित्य भूषण गीत ऋषि स्मृति शेष किशन सरोज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावांजलि के रूप में उनके विषय में कुछ लिखना सूरज को दीपक दिखाने के समान है। बरेली ही नहीं देश और प्रदेश के गौरव किशन सरोज जी का जन्म 19 जनवरी सन 1939 को बरेली जनपद के ग्राम बल्लिया में हुआ था। इन्होंने ग्रेजुएशन के पश्चात अपनी एम. ए. की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। कविताओं को सुनने का शौक इन्हें प्रारंभ से ही था। एक दिन यह गुलाब राय इंटर कॉलेज में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचे जहां प्रेम बहादुर प्रेमी और सतीश संतोषी जी के गीतों ने इनके ऊपर बहुत प्रभाव डाला और इनका रुझान कविताओं की ओर हो गया। इन्होंने कवि प्रेम बहादुर प्रेमी को अपना काव्य गुरु मान लिया और लगभग 20 वर्ष की आयु में काव्य की साधना में लीन हो गए। इसी दौरान में आपकी भेंट गोपाल दास नीरज, रमानाथ अवस्थी, भारत भूषण आदि से हुई, जिन्होंने इन्हें कवि सम्मेलनों हेतु आमंत्रित किया और यह कवि सम्मेलनों में भागीदारी करने लगे। सन 1963 में इनके जीवन का वह दिन अविस्मरणीय रहा जब गोपाल प्रसाद व्यास जी के माध्यम से मिले निमंत्रण पर यह लाल किले से अपनी कालजई रचना चंदनवन डूब गया को सुना कर पूरे भारतवर्ष में लोकप्रिय हो गए।

‘मत बांधो आंचल में फूल चलो लौट चलें, वह देखो कोहरे में चंदनवन डूब गया’ किशन सरोज जी के इस गीत को इतनी अधिक लोकप्रियता मिली की आकाशवाणी से इसका लगातार 2 वर्षों तक प्रत्येक गुरुवार को प्रसारण किया गया। धीरे-धीरे इन्होंने हिंदी गीतों के माध्यम से काव्य प्रेमियों के हृदय और मन मस्तिष्क में अपनी गहरी छवि बना ली। इसी के साथ-साथ उनकी रेलवे की नौकरी भी चलती रही। लगभग 1980 के आसपास आपका प्रथम गीत संग्रह ‘चंदन वन डूब गया’ प्रकाशित हुआ और सन 2006 में आपकी दूसरी पुस्तक ‘बना न चित्र हवाओं का’ गीत संग्रह के रूप में भी प्रकाशित हुई। इन पुस्तकों के प्रेम और सौंदर्य के गीतों को खूब सराहा गया। इसी के साथ में किशन सरोज जी ने विभिन्न मंचों पर खूब अधिकार पूर्वक अपने गीतों से लोगों का प्रभावित किया। इनके कुछ गीतों में ‘चंदनवन डूब गया’ ‘ताल सा हिलता रहा मन’ तुम निश्चिंत रहना गुलाब हमारे पास नहीं’ आदि गीतों ने लोगों को खूब प्रभावित किया और यह प्रेम और सौंदर्य के गीतकार के रूप में जाने, जाने लगे। अपनी काव्य यात्रा के दौरान इन्होंने लगभग 400 से अधिक गीतों का सृजन किया था। अपने गीतों से यह ऐसा चित्र खींचते थे जो सीधे हृदय और मस्तिष्क पर प्रभाव डालता था। अपनी रेल विभाग की सेवा से सेवानिवृत होकर इन्होंने बरेली में हार्टमैन विद्यालय के पास आज़ादपुुरम कॉलोनी में अपना निवास बनाया। विशेष काव्य समारोहों में उनकी भागीदारी रहती थी। मेरे इनसे लगभग 20-25 वर्षों से निकट के संबंध रहे। मेरे निवास स्थान पर अनेक बार विशेष काव्य गोष्ठियों में इनकी भागीदारी रहती थी। इनका आशीर्वाद और स्नेेह सदैव मुझे प्राप्त होता था। उनके निवास स्थान पर भी मेरा कई बार आना जाना लगा रहता था। कुछ समय से अस्वस्थता के चलते दिनांक 08 जनवरी 2020 को इन्होंने अंतिम सांस ली और वास्तव में एक किशन सरोज रूपी चंदन वन डूब गया। उनकी स्मृतियों को नमन के साथ हार्दिक भावांजलि।

लेखक : कवि ऋषि कुमार शर्मा ‘च्यवन’ बरेली

( दिनांक 8 जनवरी उनकी पुण्यतिथि पर विशेष)

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago