बरेली, 5 अपै्रल। आगामी ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने सात अप्रैल से 30जून तक नई दिल्ली से काठगोदाम के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 04422 नई दिल्ली से काठगोदाम के लिए तथा गाड़ी संख्या 04421 काठगोदाम-नई दिल्ली प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलाई जायेगी ।
नई दिल्ली-काठगोदाम साप्ताहिक विषेष गाड़ी नई दिल्ली से 06.00 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 06.45 बजे, मुरादाबाद से 08.52 बजे, रामपुर से 09.28 बजे, रूद्रपुर सिटी से 10.10 बजे, लालकुंआ से 10.58 बजे, हल्द्वानी से 11.20 बजे छूटकर काठगोदाम 11.40 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में काठगोदाम-नई दिल्ली साप्ताहिक विषेष गाड़ी काठगोदाम से 15.35 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 15.52 बजे, लालकुंआ से 16.23 बजे, रूद्रपुर सिटी से 16.46 बजे, रामपुर से 17.39 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे, गाजियाबाद से 20.22 बजे छूटकर नई दिल्ली 21.05 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित चेयरकार का 01, वातानुकूलित चेयरकार के 10 तथा 02 जनरेटरयान सहित कुल 13 कोच लगेंगे।