प्रतियोगिता का शुभारम्भ विभाग की समन्वयक डाॅ. वंदना शर्मा द्वारा किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने बारी-बारी से अपना भाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान सरकारी और निजी वाहनों से कूड़ादान रखने, डेरियों को शहर से बाहर संचालन करने, मोहल्लों और कालोनियों में सड़कों और गलियों को साफ रखने में जन सहयोग की उम्मीद गयी।
इसके अलावा स्मार्ट बनने के लिए सोच को स्मार्ट करने पर जोर दिया गया। सब चलता है- की तर्ज को छोड़ने की जरूरत पर बल दिया गया। वक्ताओं ने यातायात के नियमों का पालन, ट्रैफिक सेन्स और सिविक सेन्स की जरूरत पर खासा जोर दिया। साथ ही कहा कि यदि हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रशासन और नगर निगम से तथा सरकार से तमाम उम्मीद करते हैं। लेकिन साथ ही लोगों को स्वनियंत्रण भी करना होगा। नागरिक संहिता का पालन करना होगा। स्मार्ट सोच से ही हम स्मार्ट सिटी के स्मार्ट सिटीजन बन सकते हैं।
इसके अतिरिक्त स्मार्ट होने के लिए युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मुहैया कराने होंगे। बच्चों को अच्छी शिक्षा, भिक्षावृत्ति से मुक्ति, साफ हवा और स्वच्छ पानी की उपलब्धता भी एक बड़ी चुनौती है। वक्ताओं ने कूर्मांचल नगर का उदाहरण देते हुए वहां के लोगों से सीखने की अपील जनता से की।
प्रतियोगिता में विजेताओं के अलावा सुमित कुमार, सत्यपाल, ज्योति, विजय कुमार, सरिता मौर्या, रोहित चंद्रा, मयंक दीक्षित, करिश्मा मिश्रा, मारिया खान आदि समेत अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार डा. वंदना शर्मा ने प्रदान किये। कोआर्डिनेशन रहा उमेश कुमार सक्सेना का। निर्णायक मण्डल में डा. रमेश त्रिपाठी एवं शारिक अहमद ज़ाफरी रहे। डा. इमरान ने संचालन किया।
कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…
Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…
Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…
Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…
Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…
Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…