बरेली@BareillyLive. शहर के सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित कथा के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्वेताभ पाठक ने भगवान के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सनातन धर्म के विज्ञान को बताया वहीं राधा नाम को लेकर राधा तत्व की व्याख्या बहुत सुन्दर ढंग से की।
श्वेताभ पाठक ने बताया कि राधा केवल एक नाम नहीं है। वह कोई कृष्ण की प्रेमिका मात्र नहीं बल्कि उससे कहीं ऊपर है। उन्होंने शिवत्व की तरह राधा तत्व पर विस्तार से बताया।
भगवान का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि सिर्फ मूर्ति में ही भगवान नहीं है, बल्कि ईश्वर की सत्ता तो कण कण में हैं। हम जहां कहीं भी, जिस भी कण में भगवान के होने का भाव डाल देते हैं वही कण हमें भगवान से मिलने वाले लाभ प्रदान कर देता है। यदि मूर्ति में भी हम भगवान का भाव नहीं डालेंगे तो हमें कोई फल नहीं मिलेगा। अन्त में उन्होंने ‘ओम नमः शिवाय’ भजन गाकर भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया।
कथा का आयोजन श्वेत प्रेम रस ट्रस्ट के तत्वावधा में प्राथमिक शिक्षिका दीप्ति पाण्डेय ने किया था।