बरेली। “आने वाला चुनाव (2022) सिर्फ चुनाव नहीं है, एक जनक्रांति है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है।” समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा के बाद सपा नेता डॉ पवन सक्सेना ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही। करीब 11 बजे सपा कार्यालय से कार्यकर्ताओं का हुजूम साइकिलों पर सवार होकर निकला। दूर– दूर तक लाल टोपी पहने साइकिल सवार सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आ रहा था।
डॉ पवन सक्सेना द्वारा साइकिल यात्रा के स्वागत हेतु नावल्टी चौराहे पर फूलों की बारिश करने वाली मशीनें लगाई गई थीं। डॉ पवन व साथियों ने सबसे पहले पहुंचे पार्टी के महानगर महासचिव गौरव सक्सेना व साथियों का स्वागत किया। उसके बाद पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सपा नेता प्रमोद यादव, अशफाक गाजी का भी स्वागत किया गया। वरिष्ठ सपा नेता नीरज तिवारी, अलका सक्सेना का भी स्वागत हुआ।
साइकिल रैली में मीडिया से बातचीत में डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव की हवा चल रही है, साइकिल चल रही है। आज महान समाजवादी पुरोधा जनेश्वर मिश्रा जी की जयंती है, दूसरी ओर यूपी की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त है। हजारों लोगों का काफिला आज सड़क पर है। 2022 में यूपी में अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
इस अवसर पर साहित्यकार व उद्यमी डॉ राजेश शर्मा, संजय आहूजा, कायस्थ महासभा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जौहरी, धर्मेन्द्र बंटी, सुमित सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, पंकज शर्मा, सैय्यद आजम खां, अलमान, शैलेन्द्र सक्सेना, अनमोल तिवारी, नेमचंद छोटे, पलाश, सविता शर्मा, शिप्रा आहूजा, शिवांश आहूजा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…