बरेली। ऑनलाइन इंस्ट्रूमेंटल कॉम्पटीशन में एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने नायाब प्रदर्शन करते हुए पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा किया। इस तरह वह ओवरऑल चैंपियन रहा।
इस प्रतियोगिता में में पर्व कुमार पहले और आयुष्मान आनंद दूसरे स्थान पर रहे। दिव्यांक मिश्र ने विशेष पुरस्कार अपने नाम किया।
इंडियन प्राइम टीवी की ओर से वन मिनट वन फेम इंस्ट्रुमेंटल कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया था। इसकी जूनियर कैटेगरी में एसआर स्कूल से पर्व कुमार, आयुष्मान आनंद और दिव्यांक मिश्रा ने हिस्सा लिया था। इन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया। इनको संगीत शिक्षक नेल्सन बेनेट ने तैयारी कराई थी।
स्कूल की एमडी रूमा गोयल, डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा और प्रधानाचार्य अमित आर चौहान ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी है।