#Bareilly News, #CBSE District Topper PCB, #SR International School, #एसआर इंटरनेशनल स्कूल जिला टॉपर, पीसीबी ,#बरेली न्यूज , #सीबीएसई,

BareillyLive. बरेली के एसआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सोनी शर्मा पीसीबी में जिला टॉपर बनी हैं। सोनी ने 12वीं में 98.2 प्रतिशत अंक के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन की ओर से सोमवार को सोनी को सम्मानित किया गया। सीबीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोनी ने इंग्लिश में 100 अंक अर्जित किये हैं। सभी विषयों में ए वन ग्रेड हासिल किया है। सोनी ने बताया कि रोजाना फरीदपुर से आकर पढ़ाई की और अतिरिक्त समय लेकर शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। बिना किसी कोचिंग के यह सफलता प्राप्त की है। इस खुशी के मौके स्कूल की एमडी रूमा गोयल, डायरेक्टर डॉ. आरके शर्मा और प्रिंसिपल अमित आर चौहान ने सम्मानित किया।

किसान की बेटी बनी टॉपर

सोनी शर्मा के पिता राजेन्द्र शर्मा खेती करते हैं। सोनी का कहना है कि इस उपलब्धि के लिए माता-पिता का आशीर्वाद व शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा। उन्होंने मेरे लिए हर सहूलियत दी और हौसला बढ़ाते रहे। शिक्षकों के सहयोग के बिना तो यह सफलता संभव ही नहीं थी।

12वीं में 100 में 100 नंबर

एसआर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने 12वीं में 100 में 100 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। सोनी शर्मा, प्रतिष्ठा दीक्षित और यशवी सिंह ने अंग्रेजी में 100 अंक हासिल किए हैं। अपूर्वा जायसवाल बिजनेस स्टडी में, यशवी सिंह ने इकोनॉमिक्स में, वैदेही सिंह और लक्षिता झा ने पीएचई में 100-100 अंक हासिल किए हैं।

error: Content is protected !!