बरेली। गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी के तत्वावधान में श्री गंगा महारानी की विशाल शोभायात्रा 18 अगस्त को मन्दिर प्रांगण से निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा शहर भर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मन्दिर प्रांगण में सम्पन्न होगी। यह जानकारी कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने गुरूवार को पत्रकारो से वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष श्री गंगा महारानी का 88वां वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर श्री गंगा महारानी की भव्य एवं विशाल शोभायात्रा में विभिन्न स्वरूपों में झांकियां, बैन्ड बाजा, हाथी घोड़े, लाउडस्पीकर आदि के साथ मोहल्ला कसगरान से डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मण्डी, नवसत्यम प्रेस, कुवंरपुर, जसौली, किला चौकी, बड़ा बाजार, कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाडी, रोडवेज, मोतीपार्क बिहारीपुर ढाल से श्री गंगा माहरानी मन्दिर मलूकपुर पर सम्पन्न होगी। वार्ता के दौरान रामकुमार श्रीमाली, अभय बाबू, पुरूषोत्तम सैनी, अमित अरोड़ा, अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे।