बरेली। यथार्थ गीता दिव्य ज्ञान ट्रस्ट के तत्वावधान में भोजीपुरा के पीपलसाना दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीराधाकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राधकृष्ण संकीर्तमण्डल ने भजन गायन कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ रंजन विशद को गीता लहरी सम्मान समर्पित किया गया। डॉ रंजन विशद ने श्रीमद्भगवत गीता का गीत रूपांतर कर बरेली शहर का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर गीता दिव्यज्ञान परिवार के संरक्षक विनोद गंगवार, इंजी.एनसी सक्सेना, अध्यक्ष पं.हरिओम गौतम, उपाध्यक्ष डॉ जगदीश गुजराल, कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, सचिव डॉ मुनीश यादव व शत्रुघ्न पांडेय, मोहित गुप्ता, भावना, अतुल गौतम, पं तुलसी राम शर्मा, रामपाल गंगवार, गजेन्द्र पांडेय ,सूर्या अग्निहोत्री, पं ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ .ब्रजेश यादव, गोपाल सिंह, सोमनाथ गंगवार आदि का विशेष सहयोग रहा। आकाशवाणी व दूरदर्शन से रवीन्द्र मिश्रा व ट्रस्ट की सचिव रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं।