श्री श्री रविशंकरबरेली। आला हजरत दरगाह में हाजिरी के बाद श्रीश्री रविशंकर सीबीगंज क्षेत्र स्थित मदरसा पहुंचे। यहां उन्हें मदरसे में अंदर घुसने नहीं दिया गया। मदरसे का गेट ही नहीं खोला गया। श्रीश्री रविशंकर शहर काजी और ताजुश्शरिया के मदरसे को देखने के लिए मौलाना तौकीर के प्रतिनिधि नफीस खाँ के साथ गए थे। बता दें कि दरगाह का एक धड़ा श्री श्री रविशंकर के बरेली आने को लेकर नाराज बताया जा रहा है।

हमें नहीं थी कोई सूचना

शहर काजी के दामाद सलमान हसन खान कादरी ने बताया कि मदरसे के गेट 12 बजे बंद कर दिए जाते हैं। हमें श्रीश्री रविशंकर के आने की कोई सूचना नहीं थी और ना ही हमारे मदरसे में आने की कोई जानकारी दी गई। हमारी इजाजत के बिना फिर वहां कोई नहीं जा सकता। गेट पर 15 मिनट खड़े रहने के बाद श्री श्री रविशंकर अलखनाथ मंदिर पहुंचे और बाबा अलखनाथ के दर्शन किये।

मिस कम्युनिकेशन के चलते बंद मिले दरवाजे : विशेष कुमार

आर्ट ऑफ लिविंग एबीसी मेंबर विशेष कुमार ने बताया सीबीगंज मदरसे का गेट इसलिए बंद मिला क्योंकि वहां किसी प्रकार की कोई सूचना पहले से नहीं दी गई थी। वहाँ के लोग श्री श्री रविशंकर से मिलने दूसरी जगह पहुंच गए थे। श्री श्री विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु है, उनका बरेली आना सभी बरेली वासियों के लिए सौभाग्य की बात है।

error: Content is protected !!