प्रसंगवश : मौलाना तौकीर को राजनीति के लिए ‘जमीन’ दे गये श्रीश्री रविशंकर

विशाल गुप्ता, बरेली। मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर बरेली में थे। आर्ट ऑफ लिविंग के अनुयायियों और श्रीश्री को मानने वालों के लिए यह दिन होली के बाद एक और उत्सव का था। लेकिन श्रीश्री रविशंकर का जिस तरह बरेली आना हुआ, वह भी चौकाने वाला है। हालांकि सभी जानते हैं कि श्रीश्री अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए कोर्ट के बाहर ही मुद्दे का हल निकालने के लिए पहल कर रहे हैं। इसके लिए वह मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिल रहे हैं। उनका बरेली आगमन भी इसी चेन की एक कड़ी था। वह मौलाना तौकीर रजा खां के निमंत्रण पर आये थे।

कौन हैं मौलाना तौकीर रज़ा खां

बता दें कि मौलाना तौकीर रज़ा खां, वैसे तो इस्लामी धार्मिक खानदान आला हजरत खानदान के नुमाइंदे हैं। लेकिन उनकी पहचान एक धार्मिक या आध्यात्मिक व्यक्ति की न होकर एक राजनेता की है। वह इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल नाम की राजनीतिक पार्टी के मुखिया हैं। यह पार्टी विधानसभा और लोकसभा से लेकर निकाय चुनावों में भी अपने प्रत्याशी खड़ा करती और चुनाव लड़ाती है। खास बात यह भी कि मौलाना तौकीर 2010 में बरेली में हुए दंगों में मुख्य आरोपी भी हैं। साथ उनके साथ डा. नफीस भी इसी दंगे में सह आरोपी हैं। ये दोनों ही जमानत पर हैं।

अगले साल 2019 में लोकसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे थे, क्योंकि हाल में उनकी पार्टी का कोई प्रत्याशी लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं जीता है। पिछले चुनाव में पार्टी के पास प्रत्याशियों का टोटा सा हो गया था। ऐसे में उन्होंने श्रीश्री रविशंकर के मुस्लिमों से मिलने के प्रयासों को देखा तो उन्हें श्रीश्री में अपना सहारा नजर आने लगा। इतना ही नहीं दंगे के आरोपी होने के नाते अपनी छवि को बदलने और कद बढ़ाने के लिए भी यह मुफीद लगा।

उन्होंने श्रीश्री रविशंकर को आमंत्रित किया। सोने पर सुहागा यह कि श्रीश्री ने उनका निमंत्रण स्वीकार कर लिया। यहां आकर उन्होंने दरगाह-ए-आला हजरत पर हाजिरी लगायी और वहां से मौलाना तौकीर के निवास पर उनसे मुलाकात की। यहां जो बातें हुईं, सो हुईं लेकिन वह कुछ सवाल छोड़ गयी।

…तो शायद कोई उम्मीद बंध सकती थी

सवाल यह कि अगर मौलाना तौकीर और श्रीश्री रविशंकर ने कोई फार्मूला दे दिया तो हिन्दुओं को छोड़िए क्या मुसलमानों को भी यह मंजूर होगा, अगर मस्जिद के विरोध में आया। मौलाना तौकीर की देश के मुसलमानों में कितनी पकड़ है। आलाहजरत दरगाह विश्वभर में एक अहम स्थान रखती है। यहां धर्मगुरु सब्ुहानी मियां साहब और अजहरी मियां साहब हैं। अगर श्रीश्री ने दरगाह में हाजिरी के बाद सज्जादानशीन अजहरी मियां या पूर्व सज्जादानशीन मौलाना सुब्हानी मियां से मुलाकात की होती तो शायद कोई उम्मीद बंध सकती थी।

श्रीराम का जन्म अयोध्या में हुआ इसका साक्षात प्रमाण धर्मग्रन्थों में मिलता है। उसे किसी भी सूरत में बदला नहीं जा सकता। ऐसे में मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात करना तो शायद विवाद को बातचीत से हल करने में सहायक हो लेकिन एक राजनीतिक शख्सियत से मुलाकात के सियासी मायने ही निकाले जाएंगे। वह भी एक ऐसी शख्सियत जो कई बार अपने विवादित बयानों, दंगों के आरोपों, वंदेमातरम् का खुलेआम विरोध के आरोपों से घिरा हो, कोई समाधान दे सकेगा इसमें संशय रहेगा ही।

खैर, श्रीश्री रविशंकर का बरेली आने से किसी को कुछ मिला हो या नहीं, श्रीराम को अयोध्या में उनकी जमीन वापस मिलने की उम्मीद बंधी हो या नहीं आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर को अगले चुनाव तक चर्चा में रहने के लिए राजनीति की जमीन जरूर हासिल हो गयी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago