बरेली लाइव। “होम अवे फ्राम होम” कांसेप्ट से चार वर्ष पहले स्थापित एसआरएमएस गुडलाइफ हास्पिटल ने आज अपना पांचवां स्थापना दिवस मनाया। एसआरएमएस की ट्रस्टी आशा मूर्ति, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डायरेक्टर आदित्य मूर्ति और गुडलाइफ हास्पिटल की डायरेक्टर ऋचा मूर्ति ने स्टाफ के साथ विधि विधान से हवन किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।
ऋचा मूर्ति बताया कि एसआरएमएस ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति ने 19 जुलाई 2018 को “होम अवे फ्राम होम” कांसेप्ट के साथ गुडलाइफ हास्पिटल की स्थापना की थी। अपने डाक्टर और स्टाफ की मेहनत से हमने अलग पहचान बनाई और चार वर्षों में अच्छा काम किया। इसके लिए विभिन्न संस्थाओं की ओर से प्रशंसा पत्र भी मिले और सम्मान भी मिला, हाईजीन और नर्सिंग केयर में हमने एक अलग पहचान बनाई।
इन वर्षों में गुडलाइफ में 24,000 से अधिक मरीजों ने परामर्श लिया। 2000 से ज्यादा लैप्रोस्कोपिक सर्जरी और दर्दरहित जीरो तकनीकी से 350 से अधिक घुटना प्रत्यारोपण कर गुडलाइफ हास्पिटल ने सर्जरी के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। वजन कम करने में महत्वपूर्ण बैरियाट्रिक सर्जरी से लेकर कैंसर सर्जरी तक हम सफलतापूर्वक कर रहे हैं। किडनी एवं प्रोस्टेट के सभी आपरेशन, किडनी ट्रांसप्लांट तथा डायलिसिस भी यहां उपलब्ध है।
23 जुलाई तक निशुल्क जांचों के लिए लगाया गया हैल्थ चेकअप कैंप
उन्होंने बताया कि पांचवें स्थापना दिवस के अवसर पर गुडलाइफ हास्पिटल में हैल्थ कैंप लगाया गया है। जिसमें चिकित्सक के परामर्श के बाद बीस से ज्यादा जांचें निशुल्क की जा रही हैं। अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर अपनी स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आशा है कि हम आने वाले वर्षों में बरेली में और भी उच्चतम सेवाओं के साथ नए आयाम स्थापित कर लोगों के विश्वास को और भी मजबूत करेंगे।