BareillyLive : श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की ओर से विश्व कैंसर दिवस पर कल कैंसर से जंग लड़कर मात देने वाले कैंसर विजेताओं का सम्मान किया गया। कैंसर विजेताओं ने बीमारी की जानकारी और इसके उपचार के दौरान के अपने अनुभव साझा किए। सभी ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में मिले उपचार पर संतुष्टि जताई और यहां के डाक्टर और स्टाफ की सराहना की। एसआरएमएस ट्रस्ट संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति जी ने सभी कैंसर मरीजों की हिम्मत को सराहा और उन्होंने इस महामारी से बचाव के लिए दूसरों को जागरुक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 2007 में स्थापित इस कैंसर इंस्टीट्यूट को 15 वर्ष हो चुके हैं। इस बीच यहां पर करीब 35 हजार मरीजों का इलाज किया गया। देवमूर्ति जी ने यहां कैंसर का इलाज करवा चुके सभी मरीजों और उनके परिवार वालों के सभी तरह के इलाज पर दस फीसद रियायत देने की घोषणा की और कहा कि यह रियायत अगले वर्ष 31 जनवरी तक मिलेगी। कैंसर आज सबसे तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक है। संतुलित खानपान और जीवनशैली नियंत्रित कर इससे बचा जा सकता है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है।
कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति ने कहा कि पूज्य बाबू जी का याद में चेयरमैन सर ने एसआरएमएस ट्रस्ट की स्थापना की और उसके जरिये आम लोगों को वाजिब दरों पर विश्वस्तरीय इलाज का संकल्प लिया। कैंसर जैसी महामारी का सफल इलाज कर आज संकल्प पूरे होते देख सुकून मिलता है। मेरा मानना है कि जागरुकता से कैंसर को रोका जा सकता है और अगर कोई इसकी चपेट में आ भी गया तो भी उसका पूरी तरह स्वस्थ होना मुश्किल नहीं है। हम सब आपके साथ हैं।
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि कैंसर का जो इलाज मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े अस्पतालों में दिया जा रहा है। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में वही विश्वस्तरीय इलाज उपलब्ध है। आरआर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विभागाध्यक्ष डा.पियूष अग्रवाल ने कैंसर की जानकारी दी और इससे बचाव के उपाय बताने के साथ सेंटर में उपलब्ध तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी। डा.रशिका सचान ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, डा.महेंद्र सिंह बडोला, डा.अरविंद सिंह चौहान, डा.पवन मेहरोत्रा, डा.आयुष गर्ग, डीन पीजी डा.रोहित शर्मा, डीन यूजी डा.नीलिमा मेहरोत्रा, डा.शुभांशु गुप्ता, कैंसर सेंटर की टीम और सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
इन कैंसर विजेताओं का हुआ अभिनंदन———-बरेली-बिमला देवी, हल्द्वानी-शकीला बेगम, शाहजहांपुर-विमला देवी, बरेली-अनीता अग्रवाल, बरेली-राजेश्वरी देवी, बरेली-कमल अरोड़ा, बरेली-संतोष कुमारी, बरेली-भूरेलाल, बरेली-बिकलिस बानो, बरेली-चंदा अंसारी, पीलीभीत-लिली सिंह, हल्द्वानी-आभा सिंह।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…