बरेली। सच्चिदानंद स्वरुप चांडक मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आइवीआरआइ के सभागार में सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह ट्रस्ट का तीसरा वार्षिक आयोजन था। कार्यक्रम में सात हस्तियों का अभिनन्दन भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार एवं ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन चांडक ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सच्चिदानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में गीतकार रंजन विशद ने पढ़ा .. नजर के सामने रहने की आरजू आए, खुद अपने वादे निभाने की जुस्तजू आए।
वहीं संचालन कर रहे कवि राहुल अवस्थी ने अपने गीत में कहा ..मैं कमतर हूं मगर इतना भर कमतर हो नहीं सकता। ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि . हो जिक्र हर जुबां पे वो कहानी चाहिए, इस देश पे मिटे जो वो जवानी चाहिए। इसके अलावा डा. मधु चतुर्वेदी, अमर शर्मा, गीतकार कमल सक्सेना और कमल तिवारी ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इससे पूर्व आईजी विजय प्रकाश, हार्टमैन कालेज के प्रिंसिपल फादर हरमन मिंज, राजश्री ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उद्यमी एवं कवियित्री डा. मधु चतुर्वेदी, वरिष्ठ चिकित्सव डा. रवि मेहरा, राष्ट्रीय साहित्यकार डा. गिरिधर राय एवं डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी का अभिनन्दन किया गया। इन सभी ट्रस्ट की ओर से शाॅल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. रंजन विशद एवं डा. राहुल अवस्थी ने किया। इस दौरान विधायक केसर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह राठौर, राजकृष्ण माहेश्वरी, सौरभ माहेश्वरी, योगेश माहेश्वरी, डा. अंचल जी अहेरी, उर्मिला, विशाल अग्रवाल, केके माहेश्वरी, सचिन अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राधा सिंह, शरद माहेश्वरी, प्रमेंद्र माहेश्वरी, विशाल गुप्ता, अनुवंदना माहेश्वरी, पुष्पेन्द्र माहेश्वरी, डा. प्रीति गुप्ता प्रभात गुप्ता, कृष्ण मुरारी, मुकेश माहेश्वरी, हरिशंकर गुप्ता, निकुंज माहेश्वरी, शिवकुमार माहेश्वरी, अशोक कुमार माहेश्वरी, डा. गौरीशंकर शर्मा आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।