bareilly liveबरेली। बुधावर को एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के कोतवाली निरीक्षण दौरे को देख थाने में तैनात पुलिस कर्मीयों के होश उड़ गए। आनन-फानन में थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मी अपनी वर्दी दुरूस्त करने में जुट गए तो कई इधर उधर भागते नजर आए। वहीं कोतवाली पहुंचते ही एसएसपी कार्यलय पहुंचे जीडी मुंशी और दीवान से जानकारी ली, कंप्यूटर चैक किया, दाएं बाएं बिखरे कागजों व कोने में पड़ी गंदगी को साफ करने को कहा। एसएसपी को देख दफ्तर में मौजूद पुलिस कर्मी सहम गए।

करीब दस मिनट कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी सीओ फर्स्ट सिद्वार्थ वर्मा के कार्यलय पहुंचे, कोतवाल केके वर्मा से त्यौहार रजिस्टर मंगाया, मोहरर्म, दशहरा सहित कई त्यौहारों की जानकारी अधूरी मिलने पर कोतवाल से जवाब-तलब कर फटकार लगाई; स्टाफ लिस्ट मांगने पर कोतवाल ने उन्हें पुरानी लिस्ट थमा दी इस पर उन्होंने नई लिस्ट देने के लिए कहा।

इस बीच सीओ ने बचाव करने की कोशिश की तो एसएसपी ने व्यवस्था दुरूस्त करने की नसीहत दे दी। कोतवाली के दरोगाओं से भी जवाब-तलब किए गए, एसएसपी ने बताया कि शहर से देहात तक पुलिस सभी व्यवस्थओं को दुरूस्त कर ले। खामियां मिलने पर थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी से जवाब-तलब किया जाएगा। एसएसपी के अचानक कोतवाली पहुंचने के बाद सभी थाना प्रभारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

error: Content is protected !!