बरेली @BareillyLive. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) घुले सुशील चंद्रभान की पहल पर गुरुवार को पुलिस एवं सिविल डिफेन्स के अधिकारियों तथा वार्डेन की बैठक पुलिस लाइन सभागार में हुई। बैठक में पुलिस और सिविल डिफेन्स के सामन्जस्य पर चर्चा हुई। साथ ही मिलकर बरेली को और अधिक बेहतर बनाने पर भी बात की गयी। सावन और अन्य पर्वों पर सक्रियता से कार्य करने पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सिविल डिफेन्स के वार्डनों की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यों को सराहा। कहा कि पुलिस और सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक कंधे से कंधा मिलाकर काम करें तो और बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने जोगीनवादा जैसे घटनाओं के बाद वहां शान्ति बहाल करने के लिए सिविल डिफेन्स के प्रयासों की सराहना भी की। साथ ही किसी भी सूचना को बेझिझक पुलिस तक पहुंचाने की आशा भी व्यक्त की। एसएसपी ने कहा कि हम हर जगह नहीं पहुंच सकते लेकिन वार्डन पूरे शहर में हैं।
एसएसपी ने एसपी सिटी राहुल भाटी को निर्देश दिये कि अमन कमेटी की बैठकों में सिविल डिफेन्स के वार्डनों को भी बुलाया जाये। इससे पूर्व सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्र ने सिविल डिफेन्स की स्थापना और कार्यों के बारे में जानकारी दी। चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने वार्डन हमेशा देश और समाज की सेवा के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बैठक के लिए एसएसपी का आभार भी जताया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्र, एडीसी पंकज कुदेशिया, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिप्टीचीफ वार्डन दिनेश कटियार, स्टाफ अफसर अमित पंत के साथ ही डिवीजनल वार्डन से लेकर पोस्ट वार्डेन तक के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…