उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के श्रेयकांडा पोस्ट गुप्सा के रहने वाले विशन सिंह मेहता की 25 वर्षीय बेटी लक्ष्मी मेहता ने 2011 में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लिया था। 2015 में पास आउट होने के बाद उसने वहीं स्टाफ नर्स की नौकरी कर ली। इन दिनों उसकी ड्यूटी आईसीयू में थी। पिछले दिनों उसको टीबी हो गया। इस वजह से वह काफी परेशान थी। लक्ष्मी मेहता ने सुसाइड नोट में लिखा की टीबी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसकी कोई मदद नहीं की। उसका इलाज नहीं कराया। मजबूरन उसे बरेली के जिला अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा। कॉलेज प्रशासन ने उसका उत्पीड़न किया।
लक्ष्मी एसआरएमएस नर्सिंग स्टाफ हॉस्टल के कमरा नंबर 202 में रहती थी। परेशान लक्ष्मी ने बुधवार को इसी कमरे में पंखे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। इस कमरे में उसके साथ तरन्नुम और पवनदीप कौर भी रहती थी। बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे दोनों रूममेट हॉस्टल पहुंचीं तो कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला तो पवनदीप ने हॉस्टल वार्डन शीला को बुलाया। तमाम कोशिशों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की का शीशा तोड़कर देखा गया। देखकर सब भौचक रह गये कि लक्ष्मी की लाश फंदे से लटक रही थी। तत्काल भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी गयी।
तुरन्त ही यह सूचनाएसएसपी मुनिराज जी को मिली। उन्होंने आदेश दिए कि फील्ड यूनिट के पहुंचने से पहले गेट नहीं खोला जाए, ताकि सबूत एकत्र किए जा सकें। इसके बाद फील्ड यूनिट के सामने गेट खोल गया। कमरे में छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एसआरएमएस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट में नर्स ने कई ऐसी चौकाने वाली बातें लिखी हैं, जिससे खलबली मची हुई है।
भोजीपुरा इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलवक्त लक्ष्मी के परिजन नहीं पहुंच सकें हैं। अगर घरवाले घटना की तहरीर किसी के भी खिलाफ देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि एसआरएमएस की नर्स ने सुसाइड किया है। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें देवमूर्ति समेत पूरे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। मृतका के परिजन अगर तहरीर देते हैं तो एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा की हैण्ड राइटिंग और सुसाइड नोट की राइटिंग का मिलान भी कराया जाएगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…