SRMS हॉस्टल में स्टाफ नर्स ने किया सुसाइड, कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप

बरेली। SRMS मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बुधवार की दोपहर एक और सुसाइड हो गया। सुसाइड करने वाली युवती स्टाफ नर्स थी। उनकी तैनाती आईसीयू में ड्यूटी करती थी। पुलिस को मौके पर खोजबीन में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें देवमूर्ति, आदित्यमूर्ति के अलावा अन्य अधिकारियों पर भी उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।

उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले के श्रेयकांडा पोस्ट गुप्सा के रहने वाले विशन सिंह मेहता की 25 वर्षीय बेटी लक्ष्मी मेहता ने 2011 में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग के कोर्स में दाखिला लिया था। 2015 में पास आउट होने के बाद उसने वहीं स्टाफ नर्स की नौकरी कर ली। इन दिनों उसकी ड्यूटी आईसीयू में थी। पिछले दिनों उसको टीबी हो गया। इस वजह से वह काफी परेशान थी। लक्ष्मी मेहता ने सुसाइड नोट में लिखा की टीबी होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने उसकी कोई मदद नहीं की। उसका इलाज नहीं कराया। मजबूरन उसे बरेली के जिला अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ा। कॉलेज प्रशासन ने उसका उत्पीड़न किया।

कमरे के पंखे में लटक कर दी जान

लक्ष्मी एसआरएमएस नर्सिंग स्टाफ हॉस्टल के कमरा नंबर 202 में रहती थी। परेशान लक्ष्मी ने बुधवार को इसी कमरे में पंखे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। इस कमरे में उसके साथ तरन्नुम और पवनदीप कौर भी रहती थी। बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे दोनों रूममेट हॉस्टल पहुंचीं तो कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने पर भी कमरा नहीं खुला तो पवनदीप ने हॉस्टल वार्डन शीला को बुलाया। तमाम कोशिशों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की का शीशा तोड़कर देखा गया। देखकर सब भौचक रह गये कि लक्ष्मी की लाश फंदे से लटक रही थी। तत्काल भोजीपुरा पुलिस को सूचना दी गयी।

तुरन्त ही यह सूचनाएसएसपी मुनिराज जी को मिली। उन्होंने आदेश दिए कि फील्ड यूनिट के पहुंचने से पहले गेट नहीं खोला जाए, ताकि सबूत एकत्र किए जा सकें। इसके बाद फील्ड यूनिट के सामने गेट खोल गया। कमरे में छानबीन के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें एसआरएमएस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट में नर्स ने कई ऐसी चौकाने वाली बातें लिखी हैं, जिससे खलबली मची हुई है।

भोजीपुरा इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह पचौरी ने बताया कि मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलवक्त लक्ष्मी के परिजन नहीं पहुंच सकें हैं। अगर घरवाले घटना की तहरीर किसी के भी खिलाफ देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

सुसाइड नोट में कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप : SSP

व्रिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने बताया कि एसआरएमएस की नर्स ने सुसाइड किया है। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें देवमूर्ति समेत पूरे प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। मृतका के परिजन अगर तहरीर देते हैं तो एफआईआर दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। छात्रा की हैण्ड राइटिंग और सुसाइड नोट की राइटिंग का मिलान भी कराया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago