BareillyLive। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले जनपद के सैकड़ों राज्य कर्मचारी एवं अधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर सोमवार को सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में विशाल धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता परिषद के मंडल अध्यक्ष तापस मिश्रा एवं संचालन जिलामंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा ने किया। धरने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसे जिला प्रशासन की ओर से सिटी मजिस्ट्रेट आर पी गुप्ता ने धरना स्थल पर आ कर लिया। मांग पत्र में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, फील्ड कर्मचारियों को मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने, शिक्षकों एवं संविदा कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, सभी विभागों में लेखा संवर्ग गठित करने, केंद्र के समान वेतन भत्ते दिए जाने, विभागीय विवाद समाधान फोरम एक्टिव किए जाने एवं वेतन विसंगतियां दूर करने आदि मांगे शामिल रहीं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यदि हमारी जायज मांगें शीघ्र नहीं मानी तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
धरने को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर अब सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, सरकार के अड़ियल रुख से कर्मचारियों में भारी रोष है।
चेयरमैन, संघर्ष समिति डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई हमारे हक की लड़ाई है सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी उन्होंने कहा कि सांसदों और विधायकों को दो- दो, पेंशन और कर्मचारियों, अधिकारियों, शिक्षकों को पेंशन नहीं, सरकार की यह दोहरी नीति अब नहीं चलेगी।
जिला मंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा ने बताया कि धरने में पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षा कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ, राजस्व संग्रह अमीन संघ, सिंचाई कर्मचारी संघ, अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, आयुर्वेदिक कॉलेज कर्मचारी संघ, एनसीसी कर्मचारी संघ, नलकूप चालक संघ, विकास भवन कर्मचारी एसोसिएशन, कोषागार, वाणिज्य कर, कृषि, श्रम एवं निबंधन आदि विभागों के कर्मचारी संगठनों के सैकड़ों कर्मचारी शामिल रहे। धरने में इंजीनियर रनवीर सिंह, तेजपाल सिंह, विमल वशिष्ठ, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, इंजीनियर आलोक चौहान, धर्मराज, दीनदयाल रस्तोगी, राजीव शर्मा, प्रेमपाल, राम जी शरण, सर्वेश मौर्य एवं संतोष पांडे आदि ने भी विचार रखे।
धरने में मुख्य रूप से शामिल प्रवेश पांडे, अंजली शर्मा, संध्या, जगपाल भाटी, संजय कुमार, अरुण मित्तल, नेत्रपाल सिंह, उमाकांत शर्मा, संतोष कुमार, रामेश्वर दयाल, अब्दुल मजीद, इलियास अली खान, अभिषेक कुमार, शरद चंद्र, जितेंद्र खरवार, प्रवीण बाजपेई, गुलशन कुमार, कुलदीप शुक्ला, प्रदीप सक्सेना, रामबाबू मौर्य, राज कुमार सरोज, विकास झा, ओमप्रकाश, नेपाल सिंह एवं गौरव सोलंकी आदि रहे।