बरेली लाइव। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह आज बरेली में थे यहाँ उन्होंने मंडी परिसर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात जिला उद्यान अधिकारी तथा राजकीय पौधशाला, डेलापीर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग आर.के. तोमर, उप निदेशक उद्यान श्रीमती पूजा, जिला उद्यान अधिकारी बरेली पुनीत कुमार पाठक, जिला उद्यान अधिकारी पीलीभीत रमेश चन्द्र राणा, जिला उद्यान अधिकारी शाहजहांपुर राघवेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग आर.के. तोमर ने राजकीय पौधशाला परिसर में बेल के पौध का रोपण भी किया।
राज्यमंत्री ने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को संतोषजनक पाया। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर कृषकों को उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जाये।
उन्होंने योजनाओं का क्रियान्वयन प्रथम आवक- प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थी का चयन कर योजना का लाभ प्रदान कराने के साथ साथ शासन के 100 दिन में पूर्ण/आरम्भ होने वाले कार्यों को कार्य योजना के अनुसार पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में संचालित उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की। इसके साथ ही उन्होंने पी.एस. कोल्ड रूम, 100 फुटा रोड का भी निरीक्षण किया।