बरेली। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का शनिवार को यहां मिनी बाइपास स्थित एक रिसॉर्ट में भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा के बीच पटका एवं स्मृति चिन्ह सम्मान स्वरूप भेंट किए। इससे पहले कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश शाक्य के नेतृत्व में जगह-जगह फूलमालाओं एवं ढोल-नगाड़ों के बीच भव्य स्वागत किया गया।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें पिछड़ा वर्ग के लोग अपने आपको सुरक्षित मानते हैं। आजादी के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के 27 सांसद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में एक बिल पास किया गया जिसमें नीट (एमबीबीएस, एमडी, स्नातक आदि) में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए 27 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ओबीसी आयोग में नयी जान फूंकी गयी। यह आयोग 1993 में बनाया गया था परंतु उसको अधिकार प्राप्त नहीं थे। मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ओबीसी आयोग को मान्यता दी। अब ओबीसी के जो लोग प्रताड़ित हैं वे अपनी समस्या लेकर ओबीसी आयोग में न्याय के लिए जा सकते हैं।
कस्यप ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के सिद्धांत पर चल रही है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। 375 प्लस सीटों पर विजय होकर उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनवाएं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो देश में पिछड़ों का सम्मान एवं उनकी उन्नति का रास्ता प्रशस्त कर रही है। भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य जी ने कहा यह मोर्चा पहले पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के रूप में जाना जाता था और पार्टी ने इसकी उपयोगिता समझते हुए प्रकोष्ठ को मोर्चे का दर्जा दिया। उन्होंने कहा केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बिना पिछड़ा वर्ग के सरकार बनाना असंभव था। कार्यक्रम को बरेली के मेयर उमेश गौतम, कार्यक्रम के संयोजक शिवमंगल सिंह राठौड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष हरीश ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में प्रमेन्द्र जाखड़, प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र रविंद्र राठौर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आरएस पाल, दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, आंवला भाजपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह पाल, महामंत्री निर्भय गुर्जर, राहुल साहू, मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष सोमेंद्र गंगवार, जयपाल कश्यप, महामंत्री प्रेम शंकर पटेल, डॉ एमपी आर्य, डॉ एके गंगवार, विशाल गंगवार, आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा पीलीभीत से डॉ श्याम बिहारी भोजवाल, भानु प्रताप सिंह गंगवार, शाहजहांपुर से वेद प्रकाश मौर्य, सुशील सक्सेना, मुकेश राठौर, इंद्रनाथ गुप्ता, सचिन राठौर, जिला मंत्री संध्या आर्य, सरित, महानगर से चंद्रपाल राठौर, दीपक राठौड़, अजय मौर्य, उपेंद्र पटेल, शिवम दिवाकर, ज्ञान प्रकाश लोधी, पुष्पेंद्र पटेल, राम बहादुर मौर्य, कन्हैया राजपूत, जेपीएस पाल, जिला कार्यालय मंत्री प्रदीप गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल जी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन पीलीभीत जिला प्रभारी पूरन लाल लोधी ने किया। इस कार्य में शैलेंद्र विक्रम, क्षेत्रीय मंत्री धीरज पटेल, रामचंद्र मौर्य ने सहयेगा किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…