Statue of Lord Ganesha made of Sui Dhaaga Rolls

बरेली। फीनिक्स युनाइटेड में सुई धागा रोल्स के साथ बनाई गई भगवान गणेश की 10 फीट ऊंची प्रतिमा का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में पंजीकृत हो गया है। इस प्रतिमा को आइडल विद सुई धागा रोल्स के रूप में मान्यता मिली है। भारत की विविधता में एकता का जश्न मनाने के लिए इस मूर्ति की स्‍थापना की गयी थी। निर्णायक मंडल में डॉ. तुषार चेतवानी शामिल थे। पेशे से शिक्षक तुषार एक एडजुडिकेटर के तौर पर 2008 से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से जुड़े हुए हैं।

फीनिक्स युनाइटेड के केंद्र निदेशक संजीव सरीन ने कहा, “हमें बेहद खुशी है कि हमारी गणेश प्रतिमा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ सबसे ऊंची 10 फीट लॉर्ड गणेश आइडल विद सुई धागा रोल्स’ के रूप में पंजीकृत हुई। इस प्रतिमा के जरिये हम अपनी एकता और मनुष्यों द्वारा बनाए गए सुंदर बंधन को प्रदर्शित करना चाहते थे, खासकर कोविड-19 की महामारी के दौरान। हम सभी लोगों को पता है कि किसी भी त्योहार मनाने का सबसे अच्छा तरीका है उसे पर्यावरण के अनुकूल बनाना।”

error: Content is protected !!