नयी दिल्ली। हेल्मेट बनाने वाली मशहूर कम्पनी स्टीलबर्ड AIR हेलमेट ने हिन्दू ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ॐ नमः शिवाय हेल्मेट की रेन्ज लॉन्च की है। इन्हें ‘एसबीए-1 महादेव’ (“SBA-1 MAHADEV”) हेलमेट नाम दिया गया है। आईएसआई (ISI) सर्टिफाइड हेल्मेट को 580 मिमी या 600 मिमी साइज में लॉन्च किया गया है।
कम्पनी की वेबसाइट के अनुसार ये खास हेल्मेट ‘मैट ब्लैक विद रेड, मैट ब्लैक विद ऑरेंज, मैट ब्लैक विद वाइट ब्लैक, ब्लैक विद गोल्ड ब्लैक, ब्लैक विद ब्लू वेरिएण्ट में बाजार में पेश किये गये हैं। इनका अधिकतम खुदरा मूल्य 2,499 रुपये रखा गया है।
इस हेल्मेट पर भगवान शिव का ध्यान मुद्रा में स्केच के साथ ही ॐ नमः शिवाय साइड में लिखा है। जबकि ऊपर की ओर त्रिशूल और डमरू बना तथा पीछे की ओर महाकाल लिखा गया है।