bareillylive : शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शाम करीब चार बजे बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामगंज में उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई, जबकि अराजकतत्वों की भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया। इससे बाजार में दहशत फैल गई और बाजार बंद हो गया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। थोड़ी तनाव की स्थिति बनी।
श्यामगंज के व्यापारियों ने बताया कि दूसरे पक्ष के उपद्रवियो ने जमकर नारेबाजी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। उपद्रवियो ने लोगों के साथ अचानक दुकानों पर भी पथराव करना शुरू कर दिया। इससे मार्केट में भगदड़ मच गई। पथराव में तीन लोग घायल हो गए। दहशत की वजह से व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। शहदाना में और एक स्थान पर पथराव हुआ है। उपद्रवियो ने फूल बेचने वालों के फूल उठाकर फेंक दिए और तोड़फोड़ की। पुलिस फोर्स ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उपद्रवियों की भीड़ ने यहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को रोक लिया। उसकी पिटाई कर दी। उसने भागकर अपनी जान बचाई। भीड़ ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी। एक अन्य स्कूटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
गौरतलब है कि आज दोपहर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने अपनी गिरफ्तारी देकर ज्ञानवापी मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज कराया था। गिरफ्तार किए गए मौलाना को पुलिस और प्रशासन द्वारा तुरंत रिहा कर दिया गया। मामले को लेकर मौलाना के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। सुरक्षा के मददेनजर पूरे शहर में पुलिस फोर्स तैनात है। शुक्रवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद अपनी गिरफ्तारी दी। तुरंत रिहा कर दिए गए मौलाना के समर्थन में जुटे सैकड़ो लोग इस दौरान सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी की।
इधर श्याम गंज की घटना पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम से लौट रहे कुछ लोगों ने मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।