Bareilly News

बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ियों पर जमकर पथराव, दर्जन भर से ज्यादा घायल, बवाल

बरेली @bareillyLive. बरेली में उपद्रवियों ने रविवार को रंग में भंग डाल दिया। बरेली के थाना बारादरी के जोगी नवादा में शाहनूरी मस्जिद के पास रविवार को दूसरे समुदाय के लोगों ने कांवड़ियों पर पथराव कर दिया। बताते हैं कि पथराव में दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पांच थानों की पुलिस फोर्स समेत पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है। हालांकि पुलिस ने किसी के घायल होने की जानकारी से इनकार किया है।

घटनाक्रम के अनुसार जोगी नवादा इलाके में गुसाई गौटिया रिलायंस टावर से 2000 हजार कांवड़ियों का जत्था कछला में जल लेने जा रहा था। शाहनूरी मस्जिद के पास दूसरे समुदाय के लोगों ने छतों से कावड़ियों पर पथराव कर दिया। इसमें दर्जन भर से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। जिसमें महिला, पुरुष, कांवड़िये शामिल हैं। सूचना मिलने पर एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बारादरी के साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

दूसरे समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया कि कांवड़ वाले कभी इस रास्ते से नहीं गए हैं। उन्होंने कांवड़ियों के जाने का विरोध किया, जिसके बाद पथराव हो गया। पथराव का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस के सामने पथराव करते हुए कुछ युवक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में भारी मात्रा में सड़क पर ईंट और पत्थर भी पड़े दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कांवरियों को समझा-बुझाकर शांत करने का लगातार प्रयास कर रहे है।

समोसे वाली गली में दोबारा हुआ पथराव

जानकारी के मुताबिक वनवारी लाल शर्मा का जत्था यहां से निकल रहा था। एक बार पथराव होने के बाद कांवड़ियों पर समोसे वाली गली में दोबारा पथराव हुआ। जिसके बाद भारी तादाद में कांवड़िये बाबा बनखंडी नाथ मंदिर के पास इकट्ठे हो गए हैं। कांवरियों का आरोप है कि पूर्व पार्षद के इशारे पर कांवरियों के जत्थे पर पथराव किया गया है। पुलिस ने एहतियात के तौर पर स्थानीय मार्केट को बंद करा दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत लगभग समय 03.00 बजे एक कावड़ जत्था निकल रहा था । एक धार्मिक स्थल के पास गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को लेकर वाद-विवाद हुआ है जिसमें 40-50 मीटर आगे जाने पर कुछ लोगों द्वारा पत्थर फेंके गये। बाद में फुटेज मिले तो उसमें देखा गया कि दोनों तरफ से भी पत्थर चले है। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित किया गया है और मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जुलूस आगे जा चुका है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago