Categories: Bareilly NewsNews

जलाभिषेक कर घर लौट रहे कांवरियों पर पथराव, एसडीएम समेत कई घायल

बरेली। भगवान का जलाभिषेक कर अपने घर लौट रहे कांवरियों को गांव में घुसने पर पथराव कर दिया गया। घटना आंवला तहसील के अलीगंज थाने के गांव खैलम की है। यहां कुछ खुराफातियों के कारण पूरे गांव में साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया। गौरीशंकर मंदिर से जलाभिषेक कर लौट रहे कांवड़ियों को गांव में जाना चाह रहे थे कि दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने रास्ता रोक लिया। अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद विवाद जारी रहा। पुलिस सुरक्षा में कांवड़िये गांव में जाने लगे तो दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे तक रुक-रुक कर पथराव हुआ। बवालियों के निशाने पर सिर्फ कांवड़िये ही नहीं, आंवला एसडीएम, नायब तहसीलदार और पुलिसकर्मी भी थे।

बता दें कि अलीगंज का खैलम गांव मुस्लिम बाहुल्य है। यहां के लगभग पचास लोग कछला से कांवड़ लेकर गौरीशंकर मंदिर पर जल चढ़ाने गये। लौटते समय जैसे ही कांवड़िये वापस पहुंचे तो दूसरे समुदाय ने उन्हें गांव में घुसने से रोक दिया। उन लोगों का कहना था कि गांव के बाहर जंगल से होकर गांव में आएं। इसको लेकर दोनों ही तरफ से कहासुनी हो गई। सूचना पर अलीगंज पुलिस खैलम गांव पहुंची। पुलिस भी दूसरे समुदाय के कहने पर कांवड़ियों से दूसरे रास्ते से जाने की बात कहने लगी।

इस पर कांवरिये आक्रोशित हो गये। इन लोगों का कहना था क्या हमें अपने ही घर नहीं जाने देंगे? गुस्साये कांवड़ियों व अन्य गांव वालों ने अलीगंज-सिरौली मार्ग पर जाम लगा दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद भारी फोर्स के साथ एसपी देहात ख्याति गर्ग, आंवला एसडीएम, सीओ तथा आइटीबीपी के जवान कांवड़ियों को लेकर गांव में घुसे।

घरों की छतों और धर्मस्थल से भी हुआ पथराव

जैसे ही कांवड़ियों का जत्था गांव में पहुंचा, वैसे ही दूसरे समुदाय की तरफ से छतों से ईंट और पत्थर आने लगे। इससे भगदड़ मच गई, मगर आइटीबीपी के जवानों ने मांर्चा संभाल लिया तो कुछ दूरी तक पथराव नहीं हुआ। जैसे ही गांव के मुख्य बाजार के पास पहुंचे तो एक धर्मस्थल से भारी पथराव होने लगा। यहां एक बार फिर भगदड़ मच गई। यहां से जैसे ही आगे चले तो छतों पर खड़ी कुछ महिलाओं ने एक बार फिर पथराव कर दिया। पुलिस ने बंदूक दिखा कर उन्हें नीचे उतारा।

प्रशासनिक अफसर और पुलिस कर्मी भी हुए घायल

लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद कांवड़ियों को पुलिस घरों तक पहुंचाने में सफल हो सकी। इस दौरान आंवला एसडीएम एमपी सिंह, नायब तहसीलदार, एक दरोगा और आइटीबीपी का जवान मामूली रूप से घायल हुआ, जबकि आधा दर्जन कांवड़िये भी घायल हो गये।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

3 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

4 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

9 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

23 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

23 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

23 hours ago