भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरियाभोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया

बरेलीः भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के उद्यमियों की संगठन के अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में रविवार को हुई बैठक में प्रतिष्ठित उद्यमी एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ केशव अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की गयी। साथ ही बरेली पुलिस प्रशासन से अपील की गयी कि जिस प्रकार उद्यामी संजीव गर्ग हत्याकांड का खुलासा किया गया है, उसी प्रकार डॉ केशव अग्रवाल पर हुए जानलेवा हमले का खुलासे भी जल्द से जल्द किया जाये।

बैठक में प्लाइवुड फैक्ट्री स्वामी संजीव गर्ग की हत्या एवं अन्य तमाम व्यापारियों पर हुए जानलेवा हमले की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की गयी। अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा व्यापारियों पर हमले की बढ़ती घटनाओं की वजह से जनपद के उद्यमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हमारी शासन-प्रशासन से मांग है सभी उद्यमियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उन्हें शस्त्र लाइसेंस दिए जायें जिससे वे खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें। साथ ही पुलिस प्रशासन से मांग की कि भोजीपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की पिकेट रात्रि गश्त प्रारंभ की जाये जिससे फैक्ट्रियों के कर्मचारी एवं उद्यमी स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

अजय शुक्ला ने कहा कि हम सब उद्यमी पुलिस प्रशासन का हर प्रकार से सहयोग के लिए तैयार हैं। पुलिस प्रशासन के जो भी नियम और निर्देश होंगे, वे हम सभी को मान्य होंगे। आज इस बैठक के माध्यम से हम प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करेंगे कि इस प्रकार के हमलों को रोका जाये और एक सुरक्षित वातावरण बनाया जाये।

उद्यमी आस मोहम्मद एवं मनोज पंजाबी ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है। शाम होते ही पूरे इंडस्ट्रियल एरिया में घुप अंधेरा हो जाता है जिससे किसी भी प्रकार की घटना घटित होने का भय बना हुआ है।

बैठक में आशीष तायल, सरदार मोहिन्दर सिंह, सुरेंद्र कोहली, सतीश वाकर, रिज़वान खां, मानस पंजाबी, अमित शुक्लाआदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!