Bareilly News

स्कूल में टीकाकरण के दस दिन बाद छात्रा की मौत, परिजन ने लगाया लापरवाही का आरोप

बदायूं@BareillyLive. बदायूं शहर में एक स्कूल कर कक्षा सात की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को मौत हो गयी। परिजन का आरोप है कि उसे बुखार से पीड़ित होने के बावजूद स्कूल में उनका टीकाकरण किया गया, जिससे बच्ची की मौत हो गयी। वहीं स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग ने इन आरोपों को पूरी तरह से नकार दिया है।

बताया जाता है कि डी पॉल स्कूल में टीकाकरण दौरान ही कक्षा सात की छात्रा को 22 अगस्त को स्कूल में ही वैक्सीन लगी थी।

बदायूं शहर के काली सड़क पर नैना स्वीट्स के पास रहने वाले समर्थ रस्तोगी अपनी 13 वर्षीय पुत्री वैष्णवी कल रात उल्टी और पेट दर्द होने पर इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वह शहर के डी पॉल स्कूल की कक्षा सात की छात्रा थी।

समर्थ रस्तोगी ने बताया कि बीती 22 अगस्त को स्कूल में दिमागी बुखार और जापानी बुखार से बचाव को टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन लगाई गई थी। उनकी बच्ची को पहले से बुखार आ रहा था। छात्रा को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हो गई थी जिस पर उन्होंने डॉक्टर कुमार बसु से इलाज कराया था।

डॉक्टर बसु का कहना है कि उन्होंने दो-तीन दिन हमारे यहां इलाज कराया। वह बरेली इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया था। बच्ची टीकाकरण के बाद भी स्कूल आती रही। बच्ची और उनके परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की। अन्य सभी बच्चे टीकाकरण के बाद पूरी तरह स्वस्थ हैं किसी को कोई समस्या नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बच्ची की मौत के बाद टीम स्कूल पहुंची और जिन बच्चों के टीकाकरण हुए थे सभी से पूछताछ की किसी बच्चे को कोई समस्या सामने नहीं आई है।

सीएमओ डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि अभिभावकों के आरोप गलत है। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिमागी बुखार से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। यह बच्चों के हित में है। किसी बच्चे को कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है। अभी तक कहीं से कोई शिकायत नहीं आई है।

-बदायूं से विष्णुदेव चाण्डक की रिपोर्ट।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

श्री अगस्त्य मुनि वार्षिकोत्सव के छठे दिन निकली भव्य शोभा यात्रा, जम कर बरसे फूल

Bareillylive : श्री अगस्त्य मुनि आश्रम, छोटी बमनपुरी, बरेली में चल रहे 178 वें वार्षिकोत्सव…

20 hours ago

मंदिर श्री सीताराम में श्रीराधा रानी का धूमधाम से मना छठी उत्सव, हुआ भजन कीर्तन

Bareillylive : चंद नगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री सीताराम मंदिर…

21 hours ago

ओजोन परत हमारी पृथ्वी का सुरक्षा कवच, संरक्षण हेतु पौधारोपण जरूरी : सुरेश बाबु

Bareillylive : संकल्प सामाजिक व साहित्यिक संस्था एवं मानव सेवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में…

21 hours ago

बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के गजल महोत्सव में सजी शायरी व कविताओं की महफ़िल

Bareillylive : बरेली लिट्रेचर फाउंडेशन के तत्वावधान से स्थानीय जवाहर पैलेस में एक शानदार ग़ज़ल…

21 hours ago

इन्जीनियर्स-डे पर बोले वक्ता, एआई की मदद से स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा कुशल प्रबंधन

Bareillylive : इनवर्टिस यूनिवर्सिटी बरेली में रविवार को भारत रत्न सर मोक्षगुण्डम विश्वैश्वरैया जी के…

1 day ago

सिविल डिफेन्स ने काकोरी ट्रेन एक्शन की स्मृति में बच्चों-राहगीरों को बांटे चाय बिस्कुट

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर…

2 days ago