Bareilly College logoबरेली। छात्रसंघ चुनाव को लेकर बरेली कॉलेज में महीनों से जारी ऊहापोह खत्म हो गया। छात्र नेताओं ने प्राचार्य का फिर घेराव कर हंगामा किया तो छात्रसंघ चुनाव का एलान हो गया। चुनाव 23 दिसंबर को होगा। नामांकन की तारीख 17 दिसंबर रखी गई है।

जिला प्रशासन के आदेश पर बरेली कॉलेज ने छात्रनेताओं से वादा किया था कि दो नवंबर के बाद छात्रसंघ चुनाव घोषित किए जाएंगे। इस वादे को याद दिलाने के लिए छात्रनेता बुधवार को प्राचार्य कक्ष में पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर रूम का गेट बंद कर लाइट ऑफ कर दी। इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान प्राचार्य से छात्रनेताओं की नोकझोंक भी हो गई।

बहस के बाद प्राचार्य ने छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी। छात्रों ने कहा कि चुनाव के संबंध में लिखित में तारीख दी जाए। इस पर प्राचार्य ने उन्हें समझाते हुए कहा कि फिर से आचार संहिता लग गई है, इसलिए, वह लिखित में तो नहीं दे सकते, लेकिन जिस तारीख पर कह दिया, उसी दिन चुनाव होंगे। हंगामा करने वालों में रोहित यादव, धूपेंद्र जायसवाल, अवनीश चौबे, गुरबचन सिंह, ललित, तुषार, अमन, विपिन सिंह थापा, विजय, विक्रांत आदि शामिल रहे।

लिखित में नहीं दिया है, लेकिन छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है। 23 दिसंबर को चुनाव होंगे और 17 दिसंबर को नामांकन होगा। – डॉ. आरबी सिंह, प्राचार्य, बरेली कॉलेज

error: Content is protected !!