bareillynews

आंवला (बरेली)। आंवला में चल रहे अवैध कोचिंगों और स्कूलों में ट्यूशनखोरी के खिलाफ छात्र लामबंद हो गये हैं। उन्होंने आज शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर इन अवैध कोचिंगों और ट्यूशनखोर शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है।

छात्र नेता सोनू यदुवंशी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी विशु राजा को छात्रों ने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि नगर के मान्यता प्राप्त नामचीन विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रैक्टीकल में फेल करने के नाम पर दबाव बनाकर कोचिंग पढ़ने को मजबूर किया जा रहा है। इन अध्यापकों के कोचिंग सेंटर नगर के विभिन्न मोहल्लों व कालोनियों में घरों में व बेसमेंट में संचालित हैं। इनमें एक-एक बैच में 100-100 बच्चों को एक साथ कोचिंग दी जाती है।

इसके अलावा नगर के कुछ विद्यालयों में छात्रवृत्ति के आनलाइन फार्म के नाम पर भी वसूली हो रही है। नगर के बीचों-बीच स्थित एक नामचीन विद्यालय में छात्र-छात्राओं से आनलाइन फार्म कराने के नाम पर वसूली की जा रही है। इस विद्यालय द्वारा दो वर्ष पूर्व भी बच्चों के फार्म आनलाइन कराने के नाम पर धन वसूली की गई थी। किन्तु विद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्रों की छात्रवृत्ति नहीं आ सकी थी। तब आनलाइन के नाम पर धन तो ले लिया किन्तु फार्म आनलाइन नहीं भरे गए।

इसके अलावा कई विद्यालयों द्वारा कमीशन तय करके छात्र-छात्राओं को एक निश्चित दुकान पर ही फार्म ऑनलाइन भरवाने को कहा जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में विनोद, सौरभ, प्रतीक शर्मा, टिंकू चौहान और आकाश आदि मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!