बरेली। हिन्दुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज के छात्र-छात्राओं ने विश्व मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को पटेल चौक से जिला अस्पताल तक रैली निकाली। ये छात्र-छात्राएं हाथों में शिक्षा का अधिकार, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे।
इन विद्यार्थियों ने मानव के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। जिला अस्पताल परिसर में बच्चों ने छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किये।
इंसानों को आजादी और बराबरी से जीने का अधिकार
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. विनोद कुमार यादव ने कहा कि दुनिया भर में इंसानों के अधिकारों को मजबूती देने के लिए हर साल 10 दिसंबर को विश्व मानवाधिकार दिवस मानाया जाता है। कहा कि दुनियाभर में इंसानों के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन्सान को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिए। मानवाधिकार इंसानों को आजादी, बराबरी और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है।
इस दौरान विजय जॉनसन, अरुण सिंह, अक्षिता त्रिपाठी, राजकुमार, बैशाली, सूर्यप्रताप सिंह, पिंकी गंगवार, सुनीता मंडल, सीतू मिश्रा, इशरत खान, नदीम, तनु राठौर, सीमा, साक्षी, पंकज, नवनीत, किरण राजपूत, पूनम, लीलावती आदि रहे।