Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में दिनांक-19/09/2024 को आयोजित किया गया। जिसमें वर्ग U-14, U -17, U -19 में बरेली, बदायूं, पीलीभीत तथा शाहजहांपुर की बालिका खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें अलग-अलग भार वर्ग में अम्बिका राणा, तेजस्वनी सिंह एवं भूमि लोही आदि सहित 20 छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्टेट के लिये चयन लिया। साथ ही कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की छात्राओं का भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर स्टेट प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ।

इस प्रतियोगिता के मौके पर निर्णायक की भूमिका में रोहित यादव, रितिक कुमार, श्रीमती निशु भारद्वाज, मोहित तथा अनिल उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता के शुअवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय की अध्यक्षा डा0 रश्मि शर्मा, व्यवस्थापिका श्रीमती सरोज अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तथा शारीरिक शिक्षिका सुश्री निधि उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या की ओर से खिलाड़ियों केा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

error: Content is protected !!