BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस से जंग के कारण लॉकडाउन के बीच स्कूली बच्चे अपने घरों में ही क्रिएटिविटी में जुटे हैं। एसआर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने बीते दो दिनों में पृथ्वी दिवस और पुस्तक दिवस पर अपनी क्रिएटिविटी दिखायी।
पृथ्वी दिवस पर जहां बच्चों ने अपने घरों पर रहकर ही हरियाली बचाने का संदेश दिया। वहीं पुस्तक दिवस पर प्रसिद्ध लेखकों की रचनाएँ पढ़ीं। साथ ही अपनी पुस्तकों की जिल्द आकर्षक तरीके से तैयार कीं और बुकमार्क भी बनाए।
ऑनलाइन क्लासेज में स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि किताबें मनुष्य की सबसे अच्छी साथी हैं। उनहें विलियम शेक्सपियर और रविन्द्र नाथ टैगोर के जीवन और उनकी प्रसिद्ध पुस्तकों के बारे में बताया गया। शिक्षिका दीपिका, ममता, कोमल और शुचि ने बच्चों को अपने पाठ्यक्रम के अलावा बहुत सी पुस्तकों की जानकारी दी।
इससे पूर्व 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने घर के लॉन में लगे पौधों की निराई करके उन्हें पानी दिया। बच्चों ने रंगों के माध्यम से चित्र बनाकर पृथ्वी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। बच्चों ने सन्देश दिया कि पृथ्वी हमें सब कुछ देती है लेकिन फिर भी हम लालच में इसका शोषण कर रहे हैं। यह एक्टिविटी बच्चों ने स्कूल की शिक्षिका प्रेरणा सिंह के निर्देशन में की।
स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने कहा कि लॉक डाउन के समय में बच्चे लगातार रचनात्मक गतिविधियों से खुद को जोड़े हुए हैं। डायरेक्टर डॉ आरके शर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…