शर्मनाक : अकर्मण्य शिक्षा विभाग के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे विद्यार्थी

आंवला (बरेली)। मंगलवार का दिन शिक्षा महकमे के कर्ताधर्ताओं के लिए आंखें खोलने वाला था। अव्यवस्थाओं से त्रस्त विद्यार्थी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ गये। छात्रों के इस कदम से विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस से लेकर शिक्षा विभाग के आला अफसर भी स्कूल में पहुंच गये और विद्यार्थियों को समझाने लगे।

मामला आंवला तहसील के ग्राम अतरछेड़ी का है। पिछली सपा सरकार ने मंडल स्तर पर मॉडल स्कूलों के रूप में 7 विद्यालयों को मंजूरी दी थी। इनमें से एक मझगवां विकास खण्ड के ग्राम अतरछेंडी में स्थापित किया गया। करोडों की लागत से यहां समाजवादी अभिनव इण्टर कालेज की स्थापना की गई। इसके पीछे उद्देश्य था कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बच्चों को सीबीएसई माध्यम की शिक्षा उपलब्ध हो सके।

अप्रैल 2016 में विद्यालय का संचालन सुचारू रूप से प्रारम्भ हुआ। उस समय विद्यालय में 8 शिक्षकों का अटैचमेण्ट किया गया था। कोई स्थायी नियुक्ति नहीं की गयी थी। साथ ही राजकीय विधालय औरंगाबाद फरीदपुर में तैनात प्रधानाचार्य को भी यहां से सम्बद्ध कर दिया।इन्हीं उधार के शिक्षकों के सहारे सरकार अपना ड्रीम प्रोजेक्ट संचालित करने लगी। खैर, जैसे-तैसे अध्ययन-अध्यापन चलता रहा।

गत वर्ष जब सरकार बदली तो इस विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की और दुर्गति होने लगी। सम्बद्ध किये गये शिक्षक एक-एक करके यहां से स्वयं को मुक्त कराते गये। शिक्षकों का अन्यत्र समायोजन हो जाने और इस अतरछेड़ी में नयी नियुक्ति न होने से कक्षा 10 तक की कक्षाएं सिर्फ दो शिक्षकों के सहारे होकर रह गयीं। परिणामस्वरूप विद्यार्थियों को अपना भविष्य चौपट होता नजर आने लगा।

मैथ, अंग्रेजी, बायोलॉजी, साइंस के टीचर ही नहींं है

विद्यालय की छात्रा तनु चौहान और छात्र उदय चौहान ने बताया कि वह विद्यालय में पिछले तीन साल से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शुरू में 8 अध्यापक थे परन्तु अब मात्र दो अध्यापकों के सहारे व्यवस्था चल रही है। मैथ, अंग्रेजी, बायोलॉजी, साइंस के टीचर ही नहींं है। टीचर आते हैं , चले जाते हैं यहां अध्यापक यहां रूकना ही नहीं चाहते। बिजली की व्यवस्था भी यहां चौपट है। पहले हमें विद्यालय में ही खाना मिलता था, अब वह भी बंद हो गया हैं।

अभी तक नहीं बंटीं हाईस्कूल की मार्कशीट्स

अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय मेंं तैनात कोई भी शिक्षक यहां रुकना नहीं चाहता। यहां तैनात शिक्षक, विभाग से सेटिंग करके अन्यत्र चले जाते हैं। साल में अनेक बार टीचर की बदली होने से यहां की शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है। हमने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में भेजी तो जबाब आया कि नए सत्र 2018 से व्यवस्था दुरूस्त कर दी जाएगी, परन्तु व्यवस्था दुरूस्त होना तो दूर यहां तैनात शिक्षक डा. अभिनव भारद्वाज व हर्षित शर्मा का स्थानान्तरण और हो गया। इस वर्ष हाईस्कूल उत्तीर्ण होने वाले विधार्थियों को अभी तक अंकपत्र तक वितरित नहीं हुआ है।

प्रधानपुत्र अतुल सिंह एडवोकेट का कहना है कि बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमने अनेक बार जेडी को फोन पर शिकायत की, परंतु वह इसको गंभीरता पूर्वक नहीं लेती है।

256 बच्चे पंजीकृत हैं बिद्यालय में : प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य गिरीश सिहं यादव ने बताया कि हाईस्कूल की मान्यता प्राप्त इस बिद्यालय में 256 बच्चे पंजीकृत हैं। नया सत्र प्रारम्भ से मात्र दो अध्यापक ही स्कूल आते हैं। विज्ञान, गणित, अग्रेजी के अध्यापक न होने के कारण शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है जिसके चलते बच्चों ने नाराजगी है। इसी को लेकर विधार्थियों ने आज भूख हड़ताल की है।

जेडी के आश्वासन के बाद तोड़ा अनशन

बच्चों की भूख हड़ताल की सूचना जैसे ही तहसील प्रशासन को मिली, अफसर सकते में आ गये। तत्काल जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस और शिक्षा विभाग के आला अफसरों को सूचना दी गयी। आनन-फानन में अधिकारी विद्यालय में पहुंचने लगे। यहां संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षा व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। यहां पर्याप्त शिक्षकों की तैनाती की जाएगी तब जाकर विधार्थियों ने हड़ताल समाप्त की।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago