BareillyLive : जेपीएम पीजी कॉलेज के बीबीए बीसीए विभाग द्वारा बेस्ट फ्रॉम वेस्ट मॉडल एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभाग के 85 छात्र छात्राओं द्वारा दिए गए विषयों पर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए गए अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल एवं निदेशक डॉ मनोज कांडपाल द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एमडी आर्किटेक्ट वैभव पटेल ने कहा की इस तरह की प्रतियोगितायों में प्रतिभाग करने से आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है और यही आत्मविश्वास आपको आपकी मंजिल तक आसानी से पहुंचा सकता है साथ ही आपमे व्यवहारिक ज्ञान की भी बढ़ोतरी होती है।
संस्थान के निदेशक डा मनोज कांडपाल ने कहा प्रतियोगिता में अधिक से अधिक आप प्रतिभाग करेंगे उतनी ही अधिक सीखेंगे जितना अधिक आप सीखेंगे उतने ही सरल होगा भविष्य की दौड़ में अपना स्थान बनाना, प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनने से आपके सोचने विचारने की शक्ति तेजी से बढ़ती है अपने तैयार किए गए मॉडल को प्रजेंट करने में जो आपने पढ़ा व सीखा होता है उससे आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है और खुद को एक सुखद एहसास होता है कि हम जीवन की दौड़ के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं यही आपकी निश्चित जीत का माध्यम होता है साथ ही साथ मॉडल बनाने में हम एक टीम के साथ कार्य करते हैं और टीम के साथ कार्य करने का अनुभव आपको भविष्य के लिए तैयार भी करता है। आपको अपने से सहयोगी के साथ कैसा व्यवहार करना है यह भी सीखने को मिलता है।
प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है मॉडल कंपटीशन में प्रथम स्थान बीबीए के तरुण गंगवार, द्वितीय सोहेल अल्वी, तृतीय मोहम्मद मुजम्मिल को मिला। बीसीए विभाग से प्रथम स्थान मोहम्मद शहज़ेब और द्वितीय स्थान मोहम्मद तारिक ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्रथम स्थान मोहम्मद अजीज, द्वितीय स्थान वैभव गंगवार एवं तृतीय स्थान पर मोहम्मद शोएब अख्तर रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्णायक मंडल में मि अमरीश गंगवार, मिस्टर आशीष वर्मा, नीलमा कुमारी रही। कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष अंकुर टंडन तथा संचिता कुमारी द्वारा किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…