बरेली। विश्व कैन्सर दिवस पर गंगाशील एडवांस्ड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने शुक्रवार को कैंसर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए एक रैली निकाली। इसी के साथ कैन्सर जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हो गया। रैली में गंगाशील अस्पताल, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, गंगाशील नर्सिंग कॉलेज, ज्योति नर्सिंग कॉलेज और सिद्धि विनायक नर्सिंग कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्रओं ने भाग लिया।
रैली का शुभारंभ गंगाशील हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. निशांत गुप्ता और कार्यकारी निदेशक डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने किया। रैली डीडीपुरम स्थित गंगाशील अस्पताल से शुरू होकर सेलेक्शन प्वाइंट से शील चैराहा होती हुई बांके बिहारी मंदिर, एकता नगर से वापस गंगाशील हॉस्पिटल पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का संचालन ओंकोलॉजिस्ट अभिषेक सिंह और सर्जन डॉ. हर्षवर्धन ने किया।
इस दौरान छात्र-छात्रओं ने लोगों को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू से होने वाले नुकसान बताए और इनसे बचने की अपील की। विद्यार्थी अपने हाथों में कैन्सर विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिये चल रहे थे। इनसे उन्होंने कैंसर रोगियों को बीमारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
रैली के बाद इंस्टीट्यूट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जेडी हेल्थ डॉ. सुबोध शर्मा ने स्लोगन प्रतियोगिता की विजता स्मृति मिश्र, सचिन कुमार और रमनदीप कौर को पुरस्कृत किया। इस मौके पर डॉ. रितेश डॉ. ताहिर, डॉ. वंदना, ज्ञानेंद्र, डॉ. प्रवीण, डॉ. नितिन, डॉ. रजनीकांत, डॉ. लक्ष्मण, डॉ. संजय, संकेत बाली, मनीष वैष्णव आदि मौजूद रहे।
गंगाशील हाॅस्पिटल के निदेशक डॉ. निशांत गुप्ता ने बताया कि छह फरवरी से नौ फरवरी तक गंगाशील हॉस्पिटल में निःशुल्क कैंसर शिविर लगेगा। इसके बाद 10 फरवरी को इंटर नर्सिंग स्कूल पोस्टर कंपटीशन भी होगा, जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।