right to educationबरेली। स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान जागरुक्ता रैली निकाल कर शिक्षा की अलख जगायी। मडण्लीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शशी देवी शर्मा ओर जिला बेसिक शशी शिक्षा अधिकारी चदना राम, इगबाल यादव, के नेतृत्व में यह जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को एडीएम सिटी अलोक कूमार ने राजकिय इन्टर कालेज से हरी झण्डी दिखाकर मैथोडिस्ट कन्या इन्टर कालेज को रवना किया।

इस अवसर पर एडी वेसिक शशी देवी शर्मा ने लक्षित वर्ग के बच्चों के विद्यालय में पंजीकरण पर बल दिया बीएसए चन्दना राम, इकबाल यादव ने आरटीई के तहत बच्चो को अधिकार दिलाने की अपील शिक्षकों से की। शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न लाभकारी योजनाएं चालाने के वावजूद 6 से 14 वर्ष के लक्षित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन स्कूलों में नहीं हो पा रहा है। आज भी लक्षित बच्चे ढाबों, रेस्टोरेंट व मिस्त्रियों की दुकानों पर काम करते देखे जा सकते हैं। उन्होंने अधिकतम प्रयास करके इन बच्चों को स्कूल लाने पर जोर दिया।

error: Content is protected !!