स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

बरेली @bareillylive. पद्मावती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 77वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालयी बैंड के साथ प्रभातफेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी स्कूल पहुँचने पर स्कूल के चेयरमैन पारुष अरोरा, सेक्रेटरी पीयूष अरोरा, प्रिंसिपल ममता सक्सेना, डायरेक्टर पार्थ अरोरा कोआर्डिनेटर शिवानी सूरी ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया।

इसके बाद राष्ट्रगान और मार्च पास्ट के उपरान्त आजादी के समारोह का शुभारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से भारतीय विरासत की अद्भुत झलक प्रस्तुत की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर धूम मचाई। बच्चों ने जोश के साथ वंदे मातरम के नारे लगाकर माहौल को देशभक्ति से भर दिया। छात्रा अमृता और नव्या ने अपने भाषण में सन् 47 से लेकर अब तक विज्ञान, खगोल विज्ञान, कृषि, चिकित्सा, कला, वस्तुकला के क्षेत्र में भारत की अभूतपूर्व उपलब्धियों और प्रगति से अवगत कराने के साथ देश की अखंडता को बनाए रखने का संकल्प भी दिलाया।

चेयरमैन पारुष अरोरा ने कहा कि हमें अपने मातृभूमि के लिए एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण करना है जिसमें सभी समान हों, कोई भी भेदभाव न हो। महिलाएँ स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और बच्चों को बुनियादी शिक्षा मिले। प्रधानाचार्या ने बच्चों को स्वत्रंता का महत्व बताते हुए देशभक्तों के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

अंत में कोआर्डिनेटर शिवानी सूरी ने अमर बलिदानियों को नमन करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा दीपांशिका और यशप्रीत ने किया।

error: Content is protected !!