बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने महात्मा गांधी हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम भूकम्प और आग से होने वाली क्षति को रोक तो नहीं सकते किन्तु उससे होने वाली क्षति को कम अवश्य किया जा सकता है किंतु इसके लिए प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 60 से अधिक छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भूकम्प आने अथवा आग लगने पर बचाव तथा उससे होने वाले नुकसान को न्यून करने के तरीकों की जानकारी दी। साथ ही नागरिक सुरक्षा कोर के गठन के उद्देश्य व आपातकालीन स्थिति में बरेली जनपद के सामरिक महत्व व संभावित खतरों की जानकारी छात्र-छात्राओं से साझा की।
शिविर के अंतिम दिन सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने आग के कारक तत्वों व आग के प्रकारों की जजानकारी देने के साथ फायर एस्टिंगुशर द्वारा आग बुझाने का तरीका भी सिखाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक मोहन सिंह ने प्रशिक्षण आयोजित कराने के लिए सिविल डिफेंस के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालय के अध्यापकगण रामेश्वर दयाल, आशीष कुदेशिया, भावना अग्रवाल, शांतिपाल सिंह, शहला नाज, राहुल गुप्ता, छेदा लाल, अमरदीप सिंह तथा उमेश प्रकाश आदि उपस्थित रहे।