एसवी इंटर कालेज में नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया प्रशिक्षण
बरेली@BareillyLive. बरेली का नागरिक सुरक्षा कोर लोगों को हवाई हमले की दशा में बचने का प्रशिक्षण लगातार दे रहा है। इस कड़ी में आज शुक्रवार को बरेली के एसवी इण्टर कॉलेज में छात्रों को प्रशिक्षित किया गया। कॉलेज के शिक्षकों ने भी बड़े उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता की।
सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर ने छात्रों को यहां ब्लैकआउट औरी हवाई हमले से बचाव के बारे में विस्तार से सिखाया। बताया कि जब पहला सायरन देर तक बजता है तो यह हमले से पूर्व का संकेत यानि यलो सिग्नल होता है। अर्थात तत्काल कहीं बेसमेण्ट अथवा सुरक्षित स्थान पर पहुंच जायें।
इसके बाद जब यही साइरन ऊंची-नीची आवाज में बजे तो इसे रेड सिग्नल कहते हैं। अर्थात हवाई हमला हो रहा है। ऐसे में घर अथवा बेसमेण्ट जहां हैं वहां से निकलना नहीं है।
इसके बाद तीसरा सायरन लगातार एक सी आवाज में बजे तो इसका अर्थ है हमला करके हवाई जा चुके हैं। अब बाहर निकलकर हुए नुकसान को कम करने और बचाव कार्य किये जाने हैं।
इसके अतिरिक्त यह भी बताया कि यदि हम कहीं सुरक्षित जगह न होकर खुले में हैं तो जहां हैं वहीं अपने कानों को मध्यमा अंगुली से कसकर बंद कर लें। फिर कोहनी के बल जमीन पर सीधे लेट जायें। सीने को जमीन से थोड़ा उठाकर रखें। इसका भी अभ्यास कराया गया।
यह आयोजन देश की वर्तमान सामरिक स्थिति के मद्देनजर नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय छात्रों एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
सिविल डिफेंस द्वारा दिये गये प्रशिक्षण के लिए कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. संन्दीप इन्दवार ने एडीसी प्रमोद डागर व डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव सहित सभी वार्डन्स का आभार व्यक्त किया। आयोजन में एसओटू डिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर, पोस्ट वार्डन (आ.) विशाल गुप्ता, सेक्टर वार्डन श्याम कृष्ण, ओम प्रकाश एवं सूर्य प्रकाश का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक प्रेमपाल, डॉ. मनोज सक्सेना, कुलदीप, श्रीमती एसपी दीक्षित, रामस्वरूप एवं संजय गंगवार तथा अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।