lockdown 4-bareilly news

बरेली। कोरोना वायरस से जंग में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। शासन प्रशासन भले ही आवश्यक सेवाओं की छूट दे रहा हो लेकिन कुछ पुलिस कर्मचारी अपनी मर्जी की ही शैली में कार्य करने पर आमादा हैं। ऐसा ही एक मामला पीलीभीत से सामने आया है। यहां एक दरोगा ने आवश्यक सेवाओं में शामिल रसोई गैस आपूर्ति करने वाले एक ऑटो का चालान कंटेन्मेण्ट जोन के उल्लंघन में कर दिया। बाद में गैस एजेन्सी यूनियन के पदाधिकारी डीएम और एसपी से मिले तो उन्होंने चालान वापस कराने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि पीलीभीत के चंदौली में एक कोरोना पॉजिटिव केस निकलने से उसे एक कन्टेनमेण्ट जोन घोषित किया गया है। उधर से ही मुख्य रास्ता पीलीभीत शहर को आता है। बता दें कि पीलीभीत की तीन गैस एजेन्सियों के गोदाम उसी रोड पर स्थित हैं। वहां से एक गैस एजेन्सी का एलपीजी डिलीवरी वाहन गैस सिलेंडर लेकर शहर को आ रहा था। रास्ते में खखरा चौकी पर दरोगा मोहित कुमार ने डिलीवरी वाहन का चालान काट दिया। उन्होंने वाहन पर कंटेंटमेंट जोन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चालान काटा।

इस पर ऑटो चालक ने गैस एजेन्सी स्वामी को सूचना दी। फिर एलपीजी गैस वितरक संघ के पदाधिकारियों को सूचना दी गयी। तत्काल ही सब लोग मिलकर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मिले। इन पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में हम सब एलपीली वितरक और गैस एजेन्सी के कर्मचारी जीजान से जनता की सेवा में जुटे हैं। ताकि लोगों को लॉकडाउन में रसोई गैस की दिक्कत न हो। ऐसे में अनेक बार पुलिस कर्मचारियों द्वारा एलपीजी वितरण में लगे लोगों को अकारण परेशान किया जाता है।

कर्मचारियों में भय का माहौल,

कई बार बेवजह वाहनों का चालान और कर्मचारियों की पिटाई तक कर दी जा रही है। ऐसे में कर्मचारियों में भय का माहौल है और वे इन परिस्थितियों में काम करना नहीं चाह रहे हैं। आज भी एक वाहन का चालान कर दिया गया है। यदि यही हाल रहा तो हम जनता को गैस आपूर्ति कराने में असमर्थ रहेंगे।

एलपीजी वितरक संघ के पदाधिकारियों ने आला अफसरों से मिलने के बाद मुलाकात पर संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने बताया कि डीएम और एसपी ने चालान वापस कराने का आश्वासन दिया है।

By vandna

error: Content is protected !!