अगली विधानसभा में बरेली से कम से कम 3 विधायक महिलाएं हों – सुमन उपाध्याय

शहर सीट से ठोका दावा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगी

बरेली, 01 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के लिए मातृशक्ति ने कमर कस ली है। इसका झण्डा उठाया है भारतीय जनता पार्टी की महानगर मंत्री और समाजसेवी सुमन उपाध्याय ने। सुमन का कहना है कि भाजपा राजनीति में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के पक्ष में है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी कई बार इस मुद्दे पर विचार व्यक्त कर चुके हैं। ऐसे में बरेली में नौ विधानसभा सीटों में से कम से कम 3 सीटों पर महिला प्रत्याशी को टिकट मिलना चाहिए। अपनी इसी बात को उठाने के लिए उन्होंने यहां एक होटल में प्रेस कान्फ्रेन्स बुलायी और पत्रकारों से ‘मन की बात‘ की।

सुमन का कहना है कि बरेली की राजनीति में व्यवस्था पूरी तरह पुरुष प्रधान है। दो सांसद, सभी नौ विधायक, मेयर सभी पदों पर पुरुषों का ही वर्चस्व है। ऐसे में महिलाएं अपनी समस्याओं को प्रमुखता से नहीं उठा पातीं। समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने हाल ही में हुई बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर महिला सुरक्षा पर जोर दिया। सुमन का स्पष्ट कहना है अपनी संस्था बसुन्धरा के माध्यम से वे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को प्रमुखता से उठाती रही हैं।

उन्होंने एक पर्चे के माध्यम से 2017 के विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशी क्यों उतारी जानी चाहिए, के बारे में 12 बिन्दु दिये हैं। इनमें महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा, दलित परिवारों की बेटियों का सामाजिक उत्थान, बालिकाओं का शारीरिक और मानसिक शोषण, दुष्कर्म पीड़ितों को न्याय, तलाकशुदा महिलाओं के बच्चों के विकास, गरीब बेटियों के विवाह, नशाखोरी के खिलाफ जागरूकता और वृद्धों के लिए पुनर्वास केन्द्र आदि मुद्दे शामिल हैं।

चुनाव में खुद की दावेदारी के सवाल पर सुमन ने बताया कि हां, उन्होंने पार्टी की शहर सीट से टिकट की दावेदारी पेश की है। अपनी दावेदारी की मजबूती के लिए वह शहर में एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करने जा रही हैं। इस अभियान के नतीजों के साथ वह प्रदेश नेतृत्व और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से सम्पर्क करेंगी। हालांकि मौजूदा विधायक डाॅ. अरुण कुमार को पार्टी टिकट क्यों नहीं दे? इस पर वह कोई तार्किक जवाब नहीं दे सकीं। इस पर सुमन ने कहा कि हालांकि बरेली शहर सीट उनके लिए सुरक्षित है किन्तु यदि पार्टी किसी अन्य सीट पर आदेश करेगी तो वह वहां से चुनाव लड़ेंगी।

इस मौके पर उनके साथ योगाचार्या मीना सोढी, आर्ट आफ लिविंग की शिक्षिका श्वेता कुनार और नीता मूना, शिप्रा आहूजा, पूर्व अन्तरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ी गीता अरोरा शर्मा, ऊषा शर्मा, संजय आहूजा और पार्थो कुनार आदि मौजूद रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago