बरेली। गुलाबराय मान्टेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप चलाया जा रहा है। इसमें पहली कक्षा से हाईस्कूल तक के 1800 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। स्कूल की प्राधानाचार्या ग्रेस जोस रंगीन गुब्बारे हवा में उड़कर कैंप की विधिवत शुरुआत कर की। उदघाटन के मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कैंप में भाग लेने वाले तभी समर कैंप की सार्थकता तभी होगी जब सभी विद्यार्थियों को अपने कौशल विकास पर जोर देंगे।
ग्रेस जोस ने बताया कि कैंप में कक्षा 1 से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए फुटबाल, बास्केटबाॅल,वाॅलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, ताइक्वांडो, मार्शल आर्टस, स्केटिंग, जिमनास्टिक आदि खेल प्रशिक्षित विशेषज्ञों के माध्यम से सिखाए जाएंगे।
इसके अलावा अन्य गतिविधियों में गिटार, हारमोनियम, तबला,कैसियो,इंब्राइडरी, अंग्रेजी संभाशण आदि का प्रशिक्षण भी निःशुल्क दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु कक्षा 6-10 तक की छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाएंगे।