बरेली। हार्टमैन कालेज में ग्रीष्म अवकाश शुरू होते ही समर कैम्प का आयोजन किया गया। शुक्रवार से शुरू हुए इस कैम्प का मुख्य आकर्षण योग प्रशिक्षण है। शिविर का शुभारम्भ प्रधानाचार्य डा. हरमन मिंज ने किया।
डा. मिंज के अनुसार कैम्प में विद्यार्थियों के साथ काॅलेज के शिक्षक और अध्यापिकाएं भी योग प्रशिक्षक देव कुमार से योग का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बताया कि शिविर 10 दिन चलेगा। इस दौरान योग के अलावा फुटबाॅल, क्रिकेट, बाॅस्केट बाल, वाॅलीबाल, स्केटिंग, बैडमिण्टन और टेबिल टेनिस जैसे खेलों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें से अपनी पसंद का कोई एक खेल प्रशिक्षणार्थी चुनकर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है।
इसके अलावा भी शास्त्रीय एवं पाश्चात्य नृत्य, इंग्लिश स्पीकिंग, गिटार, ताइक्वाण्डो आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। डा. मिंज ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों से छात्रों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। बताया कि शिविर में लगभग 500 बच्चे भाग ले रहे हैं। आयोजन में विशेष सहयोग कोआर्डिनेटर शालिनी जुनेजा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं का रहा।