विष्णु बाल सदन में समर कैम्प का समापनबरेली, 07 जून। कालीबाड़ी स्थित विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन हो गया। मुख्य अतिथि वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर प्रतिभा निगम ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये विषय से सम्बंधित प्रदर्शनी लगायी गयी।

ajmera institute of media studies, bareillyमेंहदी में ईशा वर्मा, सुलेख में प्रिंस, ज्वेलरी मेकिंग में हिमांशी, डांस जूनिनयर वर्ग में कृतिका, अनुष्का, डांस सीनियर वर्ग में हिमांशी, सौरभ मोहिनी, पेंटिंग में धुव्र, मिथिलेश पेसिंल आर्ट में नितिन, अश्लेषा, सिलाई वर्ग में सीमा वर्मा, ब्यूटीशियन में अंशिका, वंशिका व कम्प्यूटर में राज, तेजस, शमा परवीन को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राम प्रकाश अग्रवाल, जुगल किशोर साबू, संजय गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, मंजू खत्री, प्रेमशंकर अग्रवाल, रमेश चंद्र एडवोकेट, नरसिंह मोदी आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!