Bareillylive : श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति एवं महिला मंडल द्वारा श्री हरि मंदिर प्रांगण में बच्चों के आध्यात्मिक विकास हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि इस समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खेल खेल में आध्यात्मिक की काफी चीज सिखाना है जिससे कि बच्चों का सर्वगुण विकास हो सके और बच्चे हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सके। इसी हेतु मंदिर प्रांगण में 25 मई से 10 जून तक प्रत्येक दिन 5:30 बजे से 7:00 बजे तक इस समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को अध्यात्म से जुड़ी बातें, उच्च संस्कार, माता-पिता की सेवा, सूर्य नमस्कार, पूजा के लाभ, ढोलक, हारमोनियम, तबला आदि व आध्यात्मिक की छोटी-छोटी बातें जिससे बच्चों का जीवन खुशहाल बन सके, उनके जीवन में विकास हो सके, सिखाई जायेंगी। मंदिर समिति द्वारा इस कैंप में प्रशिक्षित सेवकों द्वारा सेवा दी जाएगी। इस समर कैंप में प्रवेश हेतु आप सभी से निवेदन है कि अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा ले ताकि बच्चे इस समर कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके।