@bareillyLive, #बरेली,हनुमान जन्मोत्सव,यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन,उपजा प्रेस क्लब,सुंदरकांड,हनुमान चालीसा, प्रेस क्लब,संकटमोचन श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव ,

@BareillyLive, बरेली। हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार को यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के उपजा प्रेस क्लब पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस तरह प्रेस क्लब में बड़ी धूमधाम के साथ संकटमोचन श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। हनुमान जन्मोत्सव पर पत्रकारों ने सुंदरकांड का पाठकर पत्रकारों के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की। अंत में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

उपजा प्रेस क्लब बरेली के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेन्द्र अटल ने विश्व में छाए संकट को भी दूर करने में हनुमान जी ही मदद करेंगे। प्रार्थना की गयी है कि पूरे विश्व में भारत का डंका बजे।

निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. पवन सक्सेना ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति की जड़ों से जुड़ें रहना चाहिए। विश्व में केवल सनातन संस्कृति ही है जो बसुधैव कुटुम्बकम की अवधारण पर चलती है। श्री हनुमान जी चिरंजीवी हैं और कलियुग में भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए पृथ्वी पर विराजमान हैं। बजरंग बली की कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे।

@bareillyLive, #बरेली,हनुमान जन्मोत्सव,यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन,उपजा प्रेस क्लब,सुंदरकांड,हनुमान चालीसा, प्रेस क्लब,संकटमोचन श्रीहनुमान जी का जन्मोत्सव

ये रहे मौजूद
वही इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, धर्मेंद्र सिंह, सनी गोस्वामी, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टण्डन, विकास सक्सेना, अरविंद कुमार, नीरज आनंद, अजय मिश्रा, अनूप मिश्रा, पुत्तन सक्सेना, अशोक शर्मा, वीरेंद्र अटल, शुभम, अशोक शर्मा लोटा, किशोर, सौरभ शर्मा, शंकर लाल, ललित कुमार, संजीव, पंकज शर्मा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!