Bareilly News

‘फैन क्लब’ ने बरेली में वृक्षारोपण कर मनाया सुनील देवधर का जन्मदिन Bareilly News

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर का जन्मदिन बरेली में भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए “सुनील देवधर फैन्स क्लब“ के युवाओं, पूर्वोत्तर भारत के छात्रों ने पिनाकी फाउण्डेशन के सहयोग से फलदार वृक्षों एवं नीम आदि लाभकारी पेड़ों के पौधे रोपे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक “पिनाकी फाउंडेशन“ के राष्ट्रीय संयोजक विशाल गुप्ता ने कहा कि जो फल आज हम खाते हैं वो पेड़ हमारे पुरखों ने लगाये थे। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने आगे की पीढ़ी के लिए कुछ देकर जायें। सुनील देवधर जी जैसे लोग अगली पीढ़ी के लिये “अखंड भारत“ के मिशन पर काम कर रहे हैं। हमें ऐसे महानुभवों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक गिरीश पाण्डेय ने कहा कि अपने संगठन ‘माई होम इण्डिया’ के माध्यम से 20वर्षों से पूर्वोत्तर भारत में राष्ट्रवाद अलख जगा रहे हैं सुनील देवधर। ऐसे में उन के जन्मदिन पर फलदार और लाभकारी वृक्ष लगाने से अच्छा उपहार कुछ हो ही नहीं सकता। इसलिए बरेली में रह रहे पूर्वोत्तर भारत के छात्रों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों और बुजुर्गों के सहयोग से देवधर जी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ये वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया।

गिरीश ने बताया कि My Home India के माध्यम से उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को भावनात्मक स्तर पर शेष भारत से जोड़ने का अभूतपूर्व कार्य किया है। इसके अलावा “सपनों से अपनों तक“ अभियान के अंतर्गत, अपने माँ-बाप से दूर खो गए बच्चों को उनकी टीम वापस उनके परिवार तक ले जाने का पुण्य कार्य कर रही है। इस क्रम में भारत के लगभग सभी प्रांतों के अलावा बांग्लादेश, नेपाल तक के बच्चों को उन्होंने वापस उनके परिवारों से मिलवाया है।

गिरीश पाण्डेय ने बताया कि अब प्रधानमंत्री के आह्वान पर टीम सुनील.. देश को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त बनाने के मिशन पर निकल पड़ी है। हम सब उनके मार्गदर्शन में इस अभियान में अपनी भागीदारी कर नरेंद्र मोदी जी के विज़न को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी संजय शुक्ला ने कहा कि सुनील देवधर, प्रधानमंत्री मोदी के “एक भारत- श्रेष्ठ भारत“ अभियान के अग्रदूत और प्रेरणास्रोत हैं। हम ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य, सुख, समृध्दि, समपन्नता, स्वास्थ्य और सफलता की कामना करते हैं।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago